
फोटो- पत्रिका फाइल फोटो
MP News: यूपी के प्रयागराज में हुए भीषण हादसे में आईपीएस अफसर के चाचा और दादी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए चाचा दादी को लखनऊ लेकर जाने के लिए रेलवे स्टेशन की ओर निकले थे। इसी दौरान नैनी में डंपर ने दोनों को कुचल दिया। चाचा की डिवाइडर में टकराने से मौत हो गई। वहीं, ट्रक की टक्कर से 10 फीट दूर जा गिरीं। परिवार मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला है।
दरअसल, मृतक मां-बेटे छत्तीसगढ़ में तैनात आईपीएस अफसर मयंक मिश्रा के चाचा और दादी हैं। सूर्यमणि मिश्रा रीवा के कोनिया सोहागी के रहने वाले हैं। उनके दो बेटे शारदा मिश्रा और कृष्ण बिहारी मिश्रा हैं। शारदा सबसे बड़े भाई हैं। वह रीवा जिले में ही शिक्षक और वहीं छोटे भाई कृष्ण बिहारी प्रयागराज के मानिकपुर में प्राइमरी स्कूल में टीचर के पद पर पदस्थ थे।
वहीं, पोता मयंक मिश्रा छत्तीसगढ़ में आईपीएस के पद पर पदस्थ है। मृतक कृष्ण बिहारी की पत्नी सरिता देवी और चार बच्चे प्रयागराज में रहते थे।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना लेप्रोसी चौराहे पर सुबह 6 बजे के करीब की बताई जा रही है। एक डंपर तेज रफ्तार से आ रहा था। तभी पुलिसकर्मयिों ने चेकिंग के लिए हाथ दिखाकर गाड़ी साइड में लगाने का इशारा किया। तो डंपर चालक गति धीमी कर ली और फिर अचानक से डंपर की स्पीड बढ़ा दी। जिसके कारण कृष्ण बिहारी की बाइक की टक्कर लग गई। टक्कर लगते ही मां-बेटे बाइक से उछलकर गिर गए।
Published on:
26 Jun 2025 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
