
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर लाइव आकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। इस दौरान युवक की पत्नी 44 मिनट तक लाइव देखती रही, लेकिन इस बात का जिक्र किसी से भी नहीं किया। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी और मां को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, शिवप्रकाश त्रिपाठी की शादी दो साल पहले प्रिया से हुई थी। शुरुआत में तो सब अच्छा था, लेकिन कुछ महीनों बाद किसी और से बात करने लगी। जब यह बात शिवप्रकाश को पता लगी तो उसने किसी को नहीं बताया और शादी बचाने की कोशिश करता रहा। इस दौरान उसका एक्सीडेंट भी हो गया था। जिससे वह बैसाखियों पर आ गया था। उसके बाद पत्नी नवजात बच्चे को लेकर मायके चली गई और बच्चे को लौटाने से इनकार कर दिया।
पूरी घटना जिले के मेहरा गांव की बताई जा रही है। यहां पर 30 वर्षीय शिवप्रकाश ने लाइव आकर सीलिंग पर लगी लकड़ी से बांधकर फांसी लगा ली।
युवक ने सुसाइड करने का जिम्मेदार पत्नी प्रिया त्रिपाठी और सास को ठहराया है। उसने कहा कि मैं लाइव आया हूं। अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें भी लूंगा। आज ही फांसी भी लगाऊंगा। मेरा घर बर्बाद करने का कारण मेरी सास और उनकी बेटियां हैं। मैं मर जाऊं तो उन्हें छोड़ना मत।
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा लिया गया है।
Updated on:
22 Mar 2025 03:25 pm
Published on:
22 Mar 2025 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
