23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब! मेरा सब कुछ लुट गया…मुझे न्याय चाहिए, गहनों के डिब्बे लेकर न्याय मांगने पहुंचा पीड़ित

MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के एसपी ऑफिस में चोरी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Himanshu Singh

May 11, 2025

mauganj news

MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां चोरी के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया। पीड़ित खाली गहनों के डिब्बे और बैग लेकर एसपी ऑफिस पहुंच गए। उन्होंने कहा कि उनका सबकुछ लुट गया है। उन्हें न्याय चाहिए है। एडिशनल एसपी की ओर से चोरी का तत्काल खुलासा करने का आश्वासन दिया गया है।


दरअसल, बीते दिनों नईगढ़ी थाना क्षेत्र के हरदी तिवरियान गांव के निवासी चंद्रमणि प्रसाद मिश्र के घर बीते दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और कैश पार कर ले गए। पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरी में 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। चोरी के वारदात की शिकायत नईगढ़ी थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने महज डेढ़ लाख रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की।

जेवर के खाली डिब्बे लेकर विरोध करने पहुंचे


पीड़ित न्याय की गुहार लगाने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां पर उन्होंने चोरी हुए समान के खाली डिब्बे और बैग रखकर अनोखा प्रदर्शन किया। इस मामले की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को समझाइश दी।

इस पूरे मामले पर एएसपी मऊगंज ने कहा कि मामले की जांच करवा रहे हैं। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है।

पीड़ित चंद्रमणि प्रसाद मिश्रा ने बताया कि हमारा सोने-चांदी के गहने मिलाकर 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पुलिस ने डेढ़ लाख की चोरी दर्ज किया है। हमारा सब कुछ लुट गया, हमने पुलिस को सब बताया फिर भी सही रिपोर्ट नहीं लिखी गई। हमें न्याय चाहिए।