
MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां बीजेपी पार्षद की सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली मच गई है। पार्षद की ओर से रीवा नगर निगम में वास्तु दोष की पूजा कराने की मांग की गई है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है कि साल 2024 में यहां पर दो पार्षदों का आकस्मिक निधन हो गया और वर्तमान पार्षद वेंटिलेटर पर हैं। जिस पर पार्षद पर कहना है कि परिसर में वास्तु दोष का अनुष्ठान कराया जाएगा।
रीवा से बीजेपी पार्षद स्वतंत्र शर्मा फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेरा नगर निगम रीवा के अध्यक्ष एवं महापौर जी से आग्रह है कि दो पार्षदों की आकस्मिक मृत्यु एवं एक पार्षद वेंटीलेटर में हैं। नगर निगम में वास्तु दोष की पूजा कराने करें।
मीडिया से बातचीत में पार्षद ने बताया कि साल 1998-1993 में दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा के करीब 10 विधायकों की भी आकस्मिक मौत हो गई थी। उस दौरान विधानसभा अध्यक्ष पंडित श्रीनिवास तिवारी ने विधानसभा में वास्तु दोष की पूजा करवाई थी। हम सनातन धर्म से हैं और अगर इस प्रकार की घटनाएं हो रहीं हैं तो हमारे पास शास्त्रों में इसका इलाज और निदान है। हमें इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत में महापौर अजय मिश्रा ने बताया कि पार्षद द्वारा किया आग्रह जायज है। नई बिल्डिंग में संभावना है कि इसमें कहीं वास्तु दोष न हो। इस नई बिल्डिंग का भूमिपूजन मंगलवार के दिन किया गया था। जबकि मंगलवार के दिन भूमि पूजन करना अनुचित है। इस दिन न तो जमीन की रजिस्ट्री होती है न खरीद होती है। वास्तु दोष के लिए पूजा-पाठ करने पर विचार किया जाएगा।
Updated on:
27 Dec 2024 04:43 pm
Published on:
27 Dec 2024 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
