26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की इस यूनिवर्सिटी के छात्र नेशनल चैंपियनशिप में नहीं ले पाए भाग

MP News: मध्यप्रदेश की एपीएस यूनिवर्सिटी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां के छात्र खेल में बिना हिस्सा लिए ही वापस लौट आए।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Himanshu Singh

Jun 18, 2025

rewa news

फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा में स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। नेशनल चैंपियनशिप के लिए भेजे गए छात्र बीच रास्ते से ही वापस लौट आए। जिसके कारण छात्रों और उनके अभिभावकों ने विश्विद्यालय प्रशासन पर भारी लापरवाही के आरोप लगाए हैं।

दरअसल, दिल्ली से वापस लौटे छात्रों ने बताया कि राजस्थान के झुंझुनू में बेस बॉल की ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 जून तक होना था। जिसमें दूसरे विश्वविद्यालयों की तरह रीवा के खिलाड़ियों को भी हिस्सा लेना था, लेकिन विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग ने आधिकारिक रूप से दस्तावेज और कोच नहीं भेजे। जब छात्र दिल्ली पहुंचे तो वहां कहा गया कि विश्वविद्यालय की ओर से राशि जारी नहीं की गई। कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते 32 छात्र नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाए।

दिल्ली से वापस लौटे छात्रों ने बताया कि हम लोगों ने खुद के पैसे से टिकट करवाई। हमारे पास न खाने के पैसे थे, न आईडी कार्ड था। स्टेशन पर बैठे रहे। इसके बाद हमसे कहा गया कि अब आप आगे नहीं जा सकते। चार दिन से लगातार सफर कर रहे हैं, लेकिन खेल नहीं सके। साथ ही छात्रों ने आरोप लगाया है कि हर साल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों को खेल किट, ट्रैकशूट आदि दिए जाते हैं, लेकिन अब वह भी नहीं मिल रहे हैं। इसके लिए भी छात्रों को ही पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

रीवा एपीएसयू के शारीरिक शिक्षा संचालक डॉ. रामभूषण मिश्रा ने बताया कि 10 जून को पत्र मिला था कि 14 से 17 जून तक झुंझुनू में प्रतियोगिता होनी है। कम समय था, फाइल की प्रक्रिया शुरू की गई थी। कोच-मैनेजर नियुक्त कर टीम भेजने की तैयारी थी, जब छात्रों को बुलाया तो पता चला कि ये खुद ट्रेन में सवार होकर जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में जब टीम के सदस्य उपस्थित नहीं हुए तो भेजने की योजना स्थगित करनी पड़ी। बिना अनुमति के छात्र गए थे, अब बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। हर प्रक्रिया निर्धारित नियमों के अनुसार होती है।