27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों ने प्रिंसिपल केबिन के बाहर लगाया भाजपा सदस्य का पोस्टर, बोले- बीजेपी का पट्टा पहन लेना चाहिए…

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एनएसयूआई ने अनोखा प्रदर्शन किया है। जहां प्रिंसिपल के केबिन के बाहर भाजपा सदस्य का पोस्टर लगा दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Himanshu Singh

May 31, 2025

rewa news

रीवा के टीआरएस कॉलेज में छात्रों ने प्रिंसिपल केबिन के बाहर लगाए पोस्टर। फोटो- Pankaj Upadhyay FB

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां टीआरएस कॉलेज में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। छात्रों के द्वारा प्रिंसिपल के केबिन के बाहर भाजपा सदस्य का पोस्टर लगा दिया गया।

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि छात्र-छात्राओं के ऊपर दबाव बनाकर कॉलेज बुलाया गया और बसों में भरकर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम ले जाया गया। साथ में शिक्षक भी गए। इधर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि छात्र-छात्राओं का दुरुपयोग करके भाजपा के कार्यक्रम में भेजा जा रहा है। जो कि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीआरएस महाविद्यालय की प्रिंसिपल मैडम को भाजपा का पट्टा का पहन लेना चाहिए और प्रिंसिपल केबिन को भाजपा कार्यालय घोषित कर देना चाहिए।

छात्रों की ओर से सवाल किया गया कि क्या कोई भी सरकारी कर्मचारी किसी पार्टी के कार्यालय में जाकर पार्टी कार्यक्रम में शामिल हो सकता है। अगर हां तो प्रिंसिपल मैडम को बीजेपी का पट्टा पहन लेना चाहिए। राजनीतिक रसूख के दम पर दोहरा मापदंड एनएसयूआई बिल्कुल नहीं बर्दाश्त करेगी।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो शिक्षक वहां छात्र छात्राओं को लेकर राजनैतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गए थे। उन्हें तत्काल पद से मुक्त किया जाए। अभी तक तो छात्र छात्राओं को पीएम, सीएम और मंत्रियों के कार्यक्रम में भीड़ बनाने का इस्तेमाल करती थी। भाजपा अब तो अपने कार्यालय में भी भीड़ बनाने के लिए छात्र-छात्राओं का उपयोग करती है।