
MP News: मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ जाते हैं। इस बावजूद रिश्वत लेने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ऐसा ही मामला रीवा जिले से सामने आया है। जहां जनपद पंचायत के सब-इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।
पूरा मामला जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान का है। यहां पद पदस्थ सब इंजीनियर अनुराग पांडेय ने सरपंच द्वारा पंचायत में कार्यों की सीसी करने की एवज में 1 लाख 42 हजार रुपए की मांग की थी। जिसकी आज पहली किस्त के 20 हजार रुपए लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार कर लिया। करौदी गांव के सरपंच द्वारा स्टॉप डैम सहित कई दूसरे काम कराए गए थे। जिसका बिल 5 लाख 30 हजार रुपए पास हुआ था।
बिल पास कराने की एवज में सब इंजीनियर के द्वारा 1 लाख 42 हजार रुपए की मांग की गई थी। इस पर सरपंच पति सुशील कुमार पटेल ने रीवा लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा दी। शिकायत सही पाए जाने के बाद रीवा स्थित अमहिया से सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
Updated on:
23 Jan 2025 04:47 pm
Published on:
23 Jan 2025 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
