
mukundpur zoo and white tiger safari, rewa-satna
रीवा। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर मुकुंदपुर में शाकाहारी जानवरों की संख्या बढ़ाए जाने की तैयारी चल रही है। करीब एक वर्ष से चल रहे प्रयास के बीच औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जानवर लाए जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। लखनऊ से पांच बारहसिंगा लाए जाने के लिए अगस्त के आखिरी सप्ताह की तिथि तय की गई थी, लेकिन मौसम में आए बदलाव की वजह से बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसकी वजह से फिलहाल लखनऊ जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब दो सप्ताह बाद जानवर लाए जाने की फिर तिथि तय होगी। चिडिय़ाघर में पांच नए बाड़े बनाए जाने के बाद से उनमें शाकाहारी जानवरों को रखा जाना है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही थामिन डियर सहित अन्य कई जानवर दिल्ली एवं बिलासपुर से लाए गए थे। लखनऊ चिडिय़ाघर से पत्राचार करीब दो वर्षों से चल रहा है। वहां से एक मेल और चार फीमेल बारहसिंगा देने की सहमति बनी है। चिडिय़ाघर प्रबंधन ने लखनऊ जाने के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और बांधवगढ़ से वाहन मांगे हैं। मुकुंदपुर में स्पेशल वाहन नहीं है, जिसमें जानवरों की शिफ्टिंग एक स्थान से दूसरे स्थान तक की जा सके। बताया गया है कि इसके बाद जूनागढ़ और मैसूर से भी जानवर लाए जाएंगे। वहां के चिडिय़ाघरों की ओर से अब तक जानवर देने के संबंध में सहमति नहीं दी गई है। उक्त स्थानों से जैसे ही सहमति मिलेगी, टीमें भेजी जाएंगी। बरसात का मौसम समाप्त होते ही जानवरों की शिफ्टिंग करने की तैयारी की गई है।
- अवकाश के चलते अधिक संख्या में पहुंचे पर्यटक
रविवार को अवकाश का दिन होने की वजह से मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचे। सायं चार बजे के पहले ही यहां पर एक हजार से अधिक की संख्या में पर्यटक पहुंच चुके थे। बताया जा रहा है कि सामान्य दिनों में सात से आठ सौ तक लोग यहां पर जानवरों को देखने के लिए आते हैं।
Published on:
26 Aug 2019 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
