
mukundpur zoo, diet of animals, tiger and other
रीवा। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर मुकुंदपुर में गर्मी की वजह से बाघों के आहार में कटौती की गई है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने जानवरों के आहार का परीक्षण करने के बाद इनके भोजन का चार्ट फिर से नया जारी किया है। बदलते मौसम के हिसाब से जानवरों के आहार में कटौती और वृद्धि की जाती है।
नए डाइट चार्ट में बाघों का आहार सबसे अधिक है, जबकि बाघिन एवंंं अन्य जानवरों का कम है। सबसे अधिक लायन शिवा, ह्वाइट टाइगर रघु एवं रायल बंगाल टाइगर का आहार है। इन्हें भैंसे का मांस दस-दस किलो के हिसाब से दिया जाता है। ठंड के मौसम में सभी जानवरों का आहार अधिक हो जाता है। चाहे वह शाकाहारी प्रजाति के हों अथवा मांसाहारी हों। गर्मी एवं बरसात के शुरुआती दिनों में आहार दिए जाने के बाद भी जानवर छोड़ देते हैं। इस कारण औसत आहार की मात्रा निर्धारित की गई है। ह्वाइट टाइगर सफारी में रहने वाले रघु का तो दस किलो मांस निर्धारित किया गया है लेकिन बाघिन विंध्या का आहार सात किलो निर्धारित है।
-
- गर्मी से बचाने ये भी इंतजाम किए गए
मुकुंदपुर चिडिय़ाघर एवं ह्वाइट टाइगर सफारी में बीते महीने पहले से ही गर्मी से बचाने के लिए कई इंतजाम किए थे। जिसमें बाड़ों में घास का शेड लगाने के साथ ही जानवरों के नाइट हाउस में कूलर, एग्झास्ट फैन, एयर विंडो टरबाइन के साथ ही बाड़ों में स्प्रिंकलर आदि लगाए गए ताकि जानवरों को जरूरत होने पर वह पानी में स्वयं भी नहाते रहें। यह व्यवस्था शाकाहारी जानवरों के लिए भी की गई है।
-----------
जानवरों का यह है वर्तमान आहार
- ह्वाइट टाइगर रघु-- 10 किलोग्राम
- लायन शिवा- 10 किलो
- टाइगर दारा- 10 किलो
- टाइगर अर्जुन-08 किलो
- सफेद बाघिन सोनम- 08 किलो
- सफेद बाघिन विंध्या- 07 किलो
- मादा लायन जसमिन- 07 किलो
- बाघिन सरली- 06 किलो
- पेंथर राघव- 03 किलो
- पेंथर कान्हा- 03 किलो
- पेंथर मृदुला- 03 किलो
े- पेंथर डेल्ही- 2.5 किलो
- हाइना- 02 किलो
े- पन्ना पेंथर- 03 किलो
- सियार- 0.50 किलो
-------------------------------
शाकाहारी जानवरों की डाइट
भालू में जामवंत को लप्सी, कद्दू, गाजर, शकरकंद आदि पांच लीटर, खजूर एवं शहद 100-100 ग्राम, फल एक किलो, दलिया चार से पांच लीटर, चना 50 ग्राम, दूध एक लीटर, नारियल 150 ग्राम, मूगफली एवं गुड़ 100-100 ग्राम निर्धारित है। इसी तरह मादा भालू देनवा का भी डाइट चार्ट है। इसे दूध दो लीटर दिया जा रहा है। भालू मंगलू और जामवंद का आहार बराबर है।
--------
शाकाहारी प्रजाति में ये जानवर चिडिय़ाघर में है
मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में शाकाहारी जानवरों की संख्या भी करीब सैकड़ा भर है। जिसमें सांभर नौ, स्लाथ वियर चार, चीतल 36, ब्लैक बक 16, नीलगाय तीन, वाइल्ड वोर तीन, थामिन डियर छह, बारासिंगा चार, हागडियर तीन, वर्किंग डियर 11, ब्लैक बक एक हैं। इनके लिए घास, भूसा, चूनी, मिक्स दाना, हरी सब्जी, पशु आहार, हरी पत्ती, कना, किनकी सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है
Published on:
08 Jun 2021 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
