
nagar nigam rewa, news,nagar nigam rewa, news
रीवा। शहर के अलग-अलग हिस्सों में आवारा घूम रहे मवेशियों की धरपकड़ एक बार फिर से तेज की गई है। नगर निगम के कर्मचारियों ने कई क्षेत्रों में पहुंचकर सड़कों और खाली प्लाटों में बैठे आवारा मवेशियों को पकड़कर वाहन से लेकर लक्ष्मणबाग पहुंचे। जहां पर स्थित गौशाला में इन्हें रखा गया है। बताया गया है कि सिरमौर चौराहे से न्यू बस स्टैंड के बीच कई जानवरों को पकड़ा गया। इसी तरह झंकार टाकीज के हिस्से में भी कुछ लोगों ने शिकायतें की थी उस पर भी कार्रवाई करते हुए कई मवेशियों को पकड़कर ले गए। निगम के रंजीत सिंह ने बताया कि सभी पशु पालकों को सूचित भी किया जा रहा है कि वह अपने मवेशियों को बांधकर रखें अन्यथा उन पर जुर्माने की कार्रवाई भी हो सकती है। बता दें कि इनदिनों लॉकडाउन की वजह से जो मवेशी सब्जी मंडी, बाजार एरिया में रहते थे वह भी दुकानें बंद होने से कुछ खाने को नहीं पा रहे हैं, इसलिए वह भी आवासीय कालोनियों की ओर जा रहे हैं। जहां पर लोगों को परेशान भी कर रहे हैं। इस कारण कई मोहल्लों से मवेशियों की धर पकड़ की मांग की गई थी।
Published on:
27 May 2021 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
