
nasheeli Kuff syrup kya hai kuff syrup kyo pite hai yuva
रीवा। अभी तक आप चार पहिया वाहन पलटने के बाद पेट्रोल-शराब के साथ अन्य लूट की वारदात सुनी और देखी होंगी। लेकिन मध्यप्रदेश के रीवा शहर अजीबोगरीब लूट का मामला सामने आया है। बताया गया चोरहटा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन मोड़ उस समय सनसनी फैल गई जब नशीली कफ सीरप के लिए लूट मच गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक लुटेरे नशीली कफ सीरप लेकर अपने-अपने रास्ते निकल गए। आनन-फानन में पीड़िता ने डायल 100 सहित थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह कार क्रमांक डीएल 9 सीपी 9533 में सवार होकर अज्ञात बदमाश नशीली कफ सीरप की खेप लेकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। जैसे ही रेलवे स्टेशन मोड़ के पास पहुंचे तो एक महिला अचानक सामने आ गई। महिला को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और टक्कर मारकर सड़क के बगल में लगे एक पेड़ से टकरा गई। महिला को कार की टक्कर लगते देख आसपास के लोग कार की ओर दौड़े। तो बदमाशों ने अपने बचाव के लिए कार से एक पेटी नशीली कफ सीरप उतार कर पब्लिक की ओर फेंक दिए। इधर, पब्लिक महिला को बचाने के बजाय कफ सीरप बिनने लगे। तब तक शातिर बदमाश सड़क के किनारे कार का लॉक लगाकर नौ-दो-ग्यारह हो गए।
Published on:
02 Mar 2019 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
