13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोहागी पहाड़ में सड़क दबने से अनियंत्रित हो रहे वाहन, एमपीआरडीसी की टीम ने देखे ब्लैक स्पॉट

- पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी ने एमपीआरडीसी से मांगा है प्रतिवेदन

3 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Oct 29, 2021

rewa

national haiway, sohagi black spot rewa mp


रीवा। नेशनल हाइवे के रीवा-प्रयागराज मार्ग के सोहागी घाटी में होती दुर्घटनाओं के कारणों का पता लगाने के लिए एमपीआरडीसी के इंजीनियरों की टीम पहुंची। जहां पर सड़क की स्थिति का परीक्षण करने के साथ ही उन प्रमुख स्थानों को भी देखा, जहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कई जगह पर सड़क दबी हुई पाई गई, जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। यही कारण है कि सोहागी पहाड़ जिले का सबसे बड़ा दुर्घटनाओं का ब्लैक स्पाट बन चुका है। इस मामले में पूर्व में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर 'पत्रिका' ने मुद्दा उठाया जिस पर स्थानीय लोगों ने इसके सुधार की मांग उठाई थी। कलेक्टर ने भी एमपीआरडीसी के अधिकारियों को पहले भी भेजकर एक रिपोर्ट मांगी थी। उस दौरान ठेका कंपनी ने मरम्मत से जुड़े कुछ कार्य कराए थे। इसके बाद से प्रशासन ने भी खानापूर्ति कर दी और ठेका कंपनी की मनमानी फिर शुरू हो गई। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय लोगों ने कई शिकायतें भी दर्ज कराई थी। साथ ही साधु-संतों ने भी मानव जीवन की रक्षा के लिए सोहागी पहाड़ पर स्थित मंदिर में प्रार्थना कर ज्ञापन चढ़ाया था, जिसकी प्रतियां प्रशासन को भी भेजी गई थी। एमपीआरडीसी की ओर से जांच करने पहुंचे अधिकारी एचएन सिंह गौतम ने शिकायतकर्ता शिवानंद द्विवेदी, पुष्पराज सिंह, प्रियेश पाण्डेय, राज खान सहित कंसलटेंसी एवं टोल प्लाजा के प्रबंधक आदि की मौजूदगी में पंचनामा तैयार किया गया है, इसकी रिपोर्ट एसपी को सौंपी जाएगी। सोहागी पहाड़ में कई जगह पर सड़क भारी वाहनों के चलने की वजह से दब गई है। इस कारण तेज गति से आने वाले वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं और यही दुर्घटना का कारण भी बनता है।
--------------
डीजीपी ने पूछा है लगातार हो रही दुर्घटनाओं का कारण
सोहागी पहाड़ में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने पुलिस महानिदेशक से भी शिकायत की थी। जिस पर पुलिस मुख्यालय ने रीवा एसपी को पत्र भेजकर सोहागी पहाड़ में हो रही दुर्घटनाओं का कारण बताने के लिए कहा है। इसकी रिपोर्ट तकनीकी विशेषज्ञों के प्रतिवेदन के जरिए मांगी गई है। एसपी ने पुलिस मुख्यालय का संदर्भ देते हुए शिकायत से जुड़े पांच बिन्दुओं पर जांच करने के लिए मध्यप्रदेश रोड डेवलमेंट कार्पोरेशन के संभागीय प्रबंधक को पत्र लिखकर तकनीकी रिपोर्ट मांगी गई थी।
--
जांच करने पहुंची टीम तो शुरू कराया पैच वर्क
कई दिनों से सोहागी पहाड़ पर किसी तरह की सड़क मरम्मत के कार्य नहीं किए जा रहे थे। जबकि लगातार कई जगह पर सड़क दबी हुई पाई गई है। इसी के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। एमपीआरडीसी के अधिकारियों के गुरुवार को जांच के लिए पहुंचने की खबर पर ठेका कंपनी ने पैच वर्क का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया। इस पर जांच अधिकारियों ने आपत्ति भी दर्ज कराई और कहा कि जहां हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हों, वहां पर इस तरह की लापरवाही उचित नहीं है। सड़क के सभी गड्ढे तत्काल भरे जाएं।
------
दुर्घटनाओं पर कंपनी की तय हो जवाबदेही
कुछ दिन पहले ही टोल टैक्स वसूल करने वाली कंपनी की लापरवाही की वजह से खराब सड़क में दुर्घटना होने से छिंदवाड़ा जिले में संबंधित कंपनी पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। उसी का हवाला देते हुए रीवा में भी लोगों ने मांग की है कि ठेका कंपनी की जवाबदेही तय होना चाहिए क्योंकि अधिकांश दुर्घटनाएं सड़क में खामियों की वजह से हो रही हैं।
------
जांच में यह बिन्दु पाए गए
- सड़क डिजाइन की उच्च स्तरीय जांच की जरूरत।
- निर्माण कार्य के गुणवत्ता की अलग से जांच हो।
- शिकायत के बिन्दुओं की अलग-अलग जांच की जरूरत है।
- सड़क सोहागी पहाड़ में जगह-जगह दबी हुई पाई गई।
- स्पीड ब्रेकर एवं अन्य सुरक्षात्मक उपाय करने की आवश्यकता है।
- मौके पर पैच रिपेयर के कार्य शुरू होना पाया गया।