21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टोर रूम से मूल्यांकन कक्ष तक साइकिल से ले जाई जा रही बोर्ड परीक्षा की कॉपियां

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के परिवहन में लापरवाही

less than 1 minute read
Google source verification
Negligence in evaluation of board exams

Negligence in evaluation of board exams

रीवा. माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की बोर्ड परीक्षा (१०वीं एवं १२वीं कक्षा) की उत्तर पुस्तिकाओं के परिवहन में लापरवाही की जा रही है। स्टोर कक्ष से मूल्यांकन कक्ष तक कॉपियों के परिवहन में जिम्मेदार सतर्कता नहीं बरत रहे हैं। इस कार्य में न तो सुरक्षा बरती जा रही है और नहीं परिवहन के उचित इंतजाम किए गए हैं। महज एक व्यक्ति साइकिल से कॉपियों को स्टोर रूप से मूल्यांकन कक्ष तक ले जा रहा है।

रास्ते में गिरती है फिर उठाता है
मंगलवार दोपहर कॉपियों के परिवहन में इसी तरह की लापरवाही सामने आई। जहां कांपियों का स्टोर है वहां आम लोग भी आसानी से आ-जा रहे हैं। कोई उनसे पूछने वाला नहीं है। स्टोर रूप से जब कांपियों मूल्यांकन कक्ष के लिए भेजी जाती हैं तो साइकिल से युवक लेकर चलता है। रास्ते में कॉपी गिरती है, फिर वह साइकिल खड़ी कर कॉपियों को उठाता है। उसके साथ कोई भी व्यक्ति सहयोग एवं सुरक्षा के लिए लिहाज से नहीं रहता।

बरतनी है सावधानी
माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देश के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाओं को स्टोर रूप से मूल्यांकन कक्ष तक परिवहन में विशेष सावधानी रखी जानी चाहिए। मूल्यांकन कक्ष एवं उसके आस-पास बाहरी लोग न आ सकें और वहां किसी प्रकार की अशांति न हो। उत्कृष्ट विद्यालय में इस प्रकार की सावधानी नहीं बरती जा रही है। स्टॉक रूप से लेकर मूल्यांकन कक्ष तक आम लोग भी आ-जा रहे हैं। स्टॉक रूप में जिला शिक्षा अधिकारी का प्रतिनिधि, मूल्यांकन केद्र अधिकारी एवं सहायक मूल्यांकन अधिकारी की उपस्थिति में उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन करना चाहिए, लेकिन ये उस दौरान वहां मौजूद नहीं रहते।