5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया बिजली टैरिफ लागू : बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बढ़ा बोझ, जानिए क्या होंगी नई दरें

बिजली कीमत 8 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंची

2 min read
Google source verification
money.jpg

DEMO PIC

रीवा. बिजली की बड़ी कीमतें इस माह से लागू हो गई है। विद्युत कंपनी में अगस्त माह का बिल नई विद्युत ट्रैरिफ पर लागू किया है। इन नई दर एवं फ्यूल चार्ज कीमतें बढऩे के बाद अब तीन सौ यूनिट बिल में उपभोक्ताओं को चार सौ रुपए तक अधिक बिल चुकना पड़ेगा। इससे आम आदमी की मुश्किल बढ़ गई है। नई दरों के लागू होने के बाद प्रदेश में बिजली कीमतें लगभग ८ रुपए प्रतियूनिट तक पहुंच गई है। सरकार ने बिजली की कीमतों में ७ प्रतिशत की वृद्धि की है। साथ ही अन्य फ्यूल खर्च और सेवाओं की में कीमत बढ़ गई है। इससे उपभोक्ताओं को १०० यूनिट में ९० रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। लेकिन ३०० यूनिट तक खपत करने पर यही भार ४०० रुपए तक हो जाएगा। बढ़ी हुई दरों के बाद कंपनी ने इस १४.५९ करोड़ रुपए का बिजली बिल जारी किया है जबकि पिछले माह की तुलना विद्युत की खपत कम थी। इस माह २.७२ लाख यूनिट का बिल जारी किया है जबकि पिछले माह कुल २.८४ लाख यूनिट थी।

इसे भी पढ़ें :-घर में टॉयलेट होता तो बच जाती बेटी की लाज, दरिंदों ने अपहरण कर रातभर दी वेदना

कीमत बढऩे के बाद ऐसे बढ़ा दाम
यूनिट पुरानी दर नई दर
१०० ५३५ रुपए ६२५ रुपए
२०० १२६० रूपए १३६५
३०० २४०० रूपए २८४०

इसे भी पढ़ें :-रांग नम्बर से हुई मोहब्बत, युवती के अरमानों का हुआ खून, महीनेभर बंधक बनाकर किया गैंग रेप

कनेक्शन काटे फिर भी घर में रोशनी
९५ सौ उपभोक्ता पर २० करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। इनके विद्युत कनेक्शन काट रहे है। इसके बावजूद उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर विद्युत का उपयोग कर रहे है। इस पर विद्युत कपंनी अब ऐसे उपभोक्ता पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज करेगी। इसके लिए अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। रविवार को भी विद्युत कंपनी के २१ उपभोक्ताओं पर कनेक्शन काट दिए गए है। इस संबंध में सब्जी मंडी, कोटी काम्पाउंड स्थित उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए है।

इसे भी पढ़ें :-भूख हड़ताल पर बैठे वेटनरी छात्रों की तबीयत बिगड़ी, एक की हालत गंभीर, दो छात्राएं हुई बेहोश