22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा-सतना रेल मार्ग में सुपरफास्ट ट्रेनों की नहीं बदली रफ्तार

10 से 20 मिनट तक आउटर में यात्रियों को करना पड़ता है इंतजार,24 साल बाद भी नहीं हुआ समय में संशोधन

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

Aug 06, 2018

No change in speed of superfast trains in Rewa-Satna rail route

No change in speed of superfast trains in Rewa-Satna rail route

रीवा। वर्तमान की तेज रफ्तार जिंदगी में जहां एक ओर देश में रेलवे बुलट ट्रेन के प्रोजेक्ट में काम हो रहा है। वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के रीवा-सतना रेल मार्ग में सुपरफास्ट ट्रेनों की रफ्तार नहीं बढ़ी है। जबकि रीवा-सतना के बीच रेवांचल, इंटरसिटी एवं आनंद विहार जैसी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन 50 किमी. की दूरी तय कर 45से 50 मिनट ले रही हैं। बावजूद इन ट्रेनों के लिए अभी भी रीवा-सतना के बीच की दूरी तय करने के लिए 1.05 घंटे का समय निर्धारित कर रखा। चौबीस साल से अधिक समय बाद भी इसमें संशोधन नहीं हुआ है। जबकि सुपरफास्ट होने के बाद किराया बढ़ा है।
बताया जा रहा है रीवा-सतना रेल मार्ग में ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम भी चालू हो गए है। इसके बाद भी अभी पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा-सतना रेल मार्ग में 50 किलोमीटर से अधिक के स्पीड की अनुमति नहीं दे रखी है। वहीं सुपरफास्ट गाड़ी 110 किलोमीटर की स्पीड होने के कारण व बिना कोई स्टाफ के 40 से 45 मिनट मेें ही पहुंच रही है। ऐसे में इन ट्रेनों को आउटर में खड़ी कर दिया जाता है या फिर इसी रफ्तार से इस स्टेशन के बीच दौड़ती है।

करना पड़ेगा लंबा इंतजार
रेलवे सूत्रों के मुताबिक रीवा-सतना रेल मार्ग का अभी डबल लाइन होना है। डबल लाइन बनने के बाद इस मार्ग में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने में अनुमति दी जा सकेगी। इसके लिए रीवा-सतना रेल मार्ग में काम प्रांरभ है इसे पूरा करने दिसम्बर 2019 तक सीमा निर्धारित है लेकिन अभी तक 10 किलोमीटर ट्रैक नहीं बिछ पाया है। ऐसे में अभी इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

चेन पुलिंग का समय हो जाता है समायोजित
इन दिनों ट्रेनों मेंं रोजना चेन पुलिंग प्लेटफार्म से निकलने के दौरान होती है, लेकिन अधिकारियों द्वारा करीब 10 मिनट के इस समय को समायोजित कर दिया जाता है।

नई समय सारणी से उम्मीद
रेलवे 15 अगस्त को नई समय सारणी जारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस समय सारणी में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही व्यापक फेरबदल किया जाना है। रीवा-बिलासपुर ट्रेन का समय व रफ्तार में संशोधन होने का अनुमान अधिकारियों ने लगा रखा है। रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस होने के बाद सवारी गाड़ी की तरह चल रही है।