19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में परिवहन विभाग में बड़ा बदलाव, अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी पर ऐसे लगेगी लगाम

परिवहन विभाग ने मार्च में सभी सार्वजनिक एवं शासकीय अवकाश में कार्यालय खुले रहने का आदेश दिया है

less than 1 minute read
Google source verification
rewa

rewa

रीवा. मध्यप्रदेश में समय से कार्यालय न पहुंचने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से परेशान परिवहन विभाग बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने की नई व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ को पत्र भेजकर जल्द ही बायोमीट्रिक डिवाइस सिस्टम की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के इस कवायद पर अफसर से लेकर कर्मचारियों तक में खलबली मची है। तैनात अधिकारी और कर्मचारियों की हाजिरी के लिए जल्द ही बायोमैट्रिक सिस्टम शुरू करने की तैयारी हो रही है। विभाग में मार्च माह से कर्मचारियों की हाजिरी बायोमैट्रिक से लगेगी। कर्मचारियों की लेटलतीफी को को देखते हुए परिवहन आयुक्त ने यह निर्देश दिया है।

शासकीय अवकाश में कार्यालय खुले रहने का आदेश
साथ ही राजस्व कलेक्शन को देखते हुए मार्च में सभी सार्वजनिक एवं शासकीय अवकाश में कार्यालय खुले रहने का आदेश दिया है। इसका पालन क राने के लिए आयुक्त ने आरटीओ को निर्देशित किया है कि वह अवकाश के दिन खुले कार्यालय एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की फोटो रोज प्रस्तुत करेंगे। इससे पहले भी परिवहन विभाग में बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य की गई थी, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।