26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक शहर ऐसा जहां सड़कों के किनारे लगा कचरे का ढेर, डस्टबिन में सुलग रही आग, जानिए क्यों ?

मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को झटका, कचरा उठाव व्यवस्था हुई बेपटरी

3 min read
Google source verification
one city there is garbage on road and fire in dustbin

one city there is garbage on road and fire in dustbin

रीवा. शहर में कचरा कलेक्शन से लेकर परिवहन तक की जवाबदेही नगर निगम ने कलस्टर प्रोजेक्ट को सौंप दी है। जिसमें समस्याएं सामने आने लगी हैं। कई दिनों से कचरा उठाव में लापरवाही की जा रही थी, जिसके चलते शुक्रवार को बड़ी समस्या उत्पन्न हुई। पूरे दिन सड़कों के किनारे डस्टबिन में कचरा पड़ा रहा, वार्डों से शिकायतें निगम के अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाई। तब शहर में कंपनी के काम्पेक्टर दिखे और कई जगह से कचरा उठाव किया गया, इसके बावजूद समस्या बनी रही। कुछ दिन पहले ही रेमकी ग्रुप की रीवा एमएसडब्ल्यू होल्डिंग कंपनी को नगर निगम ने शहर में डोरटूडोर कचरा कलेक्शन और उसके परिवहन की जवाबदेही सौंपी है।

कचरे से बनाई जाएगी छह मेगावाट की बिजली
उक्त कंपनी रीवा सहित संभाग के 28 नगरीय निकायों का कचरा कलेक्शन कर पहडिय़ा लाएगी जहां पर प्लांट में कचरे से छह मेगावाट की बिजली बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट की शुरुआती लागत १५८ करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। कंपनी रीवा शहर में कचरे का कलेक्शन और उठाव नियमित रूप से नहीं कर पा रही है, जिससे लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। पूर्व में नगर निगम के हाथ में व्यवस्था थी तो अधिकारियों पर दबाव बनाकर पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि सफाई एवं कचरे का उठाव करवा लेते थे, अब कंपनी के कर्मचारी मनमानी रूप से काम कर रहे हैं।

बाजार क्षेत्र में भी लगा रहे कचरे का ढेर
कंपनी द्वारा कचरे का उठाव नहीं किए जाने के चलते पूरे दिन शहर के बाजार क्षेत्र में भी कचरे का ढेर लगा रहा। जिसमें शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौराहा, धोबियाटंकी, सिरमौर चौराहा, रेवांचल बस स्टैंड, ढेकहा, समान, बिछिया सहित अन्य कई ऐसे स्थान रहे जहां पर सड़क किनारे पड़े डस्टबिन कचरे से भरे रहे। निगम के अधिकारियों के दबाव के चलते कुछ स्थानों से दोपहर बाद कचरा उठाव करने के लिए काम्पेक्टर भेजे गए।

कचरा उठाव नहीं हुआ तो लगा दी आग
कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क किनारे रखे डस्टबिन में पूरे दिन कचरा भरा रहा। सूचना के बाद भी इसका उठाव नहीं हुआ तो कुछ लोगों ने उस कचरे में आग लगा दी। जिसके चलते कचरा तो आधा जल गया लेकिन डस्टबिन को इससे नुकसान हुआ है। इस तरह की घटनाएं अन्य मोहल्लों से भी आईहैं, जहां पर कचरे में आग लगाईगईहै। ताला हाउस रोड, सुभाष चौक सहित अन्य कईस्थानों पर डस्टबिन से पूरे दिन धुआं निकलता रहा।

नेहरू नगर में कलेक्शन बंद, सड़क पर फेका कचरा
शहर के वार्ड क्रमांक 13 के नेहरू नगर में बीते चार दिनों से कचरा कलेक्शन के लिए जाने वाला वाहन नहीं जा रहा, जिससे कलेक्शन बंद है। कईदिनों तक घर में ही लोगों ने कचरा रखे रहा लेकिन जब वह बदबू मारने लगा तो घरों से बाहर लेकर निकले। मोहल्ले में सड़क किनारे ही लोगों ने कचरे की पन्नियां फेक दी। इसका भी उठाव नहीं हुआ, पूरे दिन कचरा सड़क किनारे पड़ा रहा। पार्षद नम्रता सिंह ने कहा कि कईबार वह निगम अधिकारियों को पत्र लिखकर व्यवस्था की मांग कर चुकी हैं। इसके बाद भी अनदेखी की जा रही है। मोहल्ले में लोग घरों में कचरा रखे हुए हैं जो बदबू मार रहा है।

balmukund dwivedi IMAGE CREDIT: patrika

दी गई कार्रवाई की चेतावनी
कचरा कलेक्शन और उठाव नहीं होने की शिकायतें कई स्थानों से आई हैं। कंपनी को निर्देशित किया है कि नियमित व्यवस्था बनाए अन्यथा कार्रवाई होगी। नई व्यवस्था होने के चलते कंपनी ने तीन दिन का और समय मांगा है, इसके बाद भी यही हालात रहे तो कार्रवाई होगी।
अरुण मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम

कोशिश है कि किसी को समस्या नहीं आए
अभी कुछ दिन पहले ही हमने शहर के कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली है। इस वजह से कुछ व्यवहारिक समस्याएं आ रही हैं। शहर में दो बार कचरा कलेक्शन और उठाव के लिए वाहन भेज रहे हैं। कोशिश है कि किसी को समस्या नहीं आए और व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो।
अर्पित जायसवाल, मैनेजर रीवा एमएसडब्ल्यू होल्डिंग कंपनी