18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर पद्मजा ने बढ़ाया रीवा का मान

हैदराबाद अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद ली शपथ  

2 min read
Google source verification
Padmaja Tripathi

Padmaja made Rewa proud by becoming a flying officer

रीवा. कठिन परिश्रम और लगन से बड़े से बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया जा सकता है। इस कथन को चरितार्थ किया है रीवा के नीवी गांव की पद्मजा त्रिपाठी ने। 2020-21 में पद्मजा त्रिपाठी ने एयरफोर्स की ओर से आयोजित परीक्षा में पास होकर वायु सेना में जाने का सपना साकार किया और अब अपनी मेहनत के दम पर वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर बन गई हैं।

हमेशा मेरिट में पाया स्थान
शुक्रवार को हैदराबाद स्थित एयरफोर्स अकादमी में हुई पासिंग आउट परेड के बाद पद्मजा त्रिपाठी ने फ्लाइंग ऑफिसर के पद की शपथ ली। पद्मजा का जन्म रीवा जिले के गंगेव ब्लाक के छोटे से गांव नीवी ब्योहारियान में हुआ है। उनके दादा विनायक प्रसाद त्रिपाठी सेवानिवृत अध्यापक हैं और पिता त्रयंबकमणि त्रिपाठी कृषि विभाग में अपर निदेशक हैं। पद्मजा के पिता उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात हुए, जिससे उनकी पुत्री को बार-बार स्कूल बदलने पड़े फिर भी हमेशा मेरिट में स्थान पाया। 12वीं में उन्होंने उत्तरप्रदेश मेरिट में सम्मान मिला और पहले ही प्रयास में जेईई में इंजीनियङ्क्षरग के लिए चयन हुआ, लेकिन उसे छोड़कर हैदराबाद से फैशन डिजाइन में स्नातक किया। पद्मजा सिविल सर्विसेस की तैयारी करना चाहती थीं।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

तैयारी के लिए छोड़ दी थी अच्छी खासी नौकरी
स्नातक के बाद पद्मजा का चयन आदित्य बिरला बेंगलुरु के लिए हुआ तो सोचा नौकरी के साथ तैयारी भी करेंगी। एक वर्ष आदित्य बिरला में काम किया, लेकिन तैयारी को समय नहीं मिल पाता था, जिससे नौकरी छोड़कर तैयारी करने के लिए लखनऊ पिता के पास चली गईं। कई परीक्षाएं पास की, लेकिन देशसेवा के लिए सेना में जाने का मन बना लिया था। 2020 में एनडीए की परीक्षा और 2021-22 में वायुसेना के हैदराबाद एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर फ्लाइंग ऑफिसर बनीं।