
patrika harit pradesh rewa madhya Pradesh
रीवा। पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत शहर के ढेकहा मोहल्ले में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर लायंस क्लब, लाइनेस क्लब के प्रमुख लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी सहभागिता निभाई। इस दौरान लायंस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि पत्रिका ने हरित प्रदेश अभियान की बेहतर मुहिम शुरू की है।
इसका लोगों में सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, शहर के लोग स्वयं पौधरोपण करने के लिए आगे आ रहे हैं। इतना ही नहीं कि पौधे केवल रोपित किए जा रहे हों बल्कि उनकी सुरक्षा का भी लोग संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्लब ने भी पूरे सालभर पौधों की निगरानी का लक्ष्य रखा है।
इस दौरान लाइनेस क्लब की पूर्व अध्यक्ष लता आर्या, संतोष चमडिया, वीरेन्द्र आर्या, राजेन्द्र अग्रवाल, रजनी चमडिया, राजेश्वरी वर्मा, पूनम दुबे, किरण सिंह, रश्मि अग्रवाल, पंचू मिश्रा, लता तिवारी, संध्या श्रीवास्तव, राजश्री, अनीता सिंह, बृजेन्द्र तिवारी, सुधीर अवस्थी आदि ने भी कहा कि पौधे हमारे दोस्त की तरह हैं, इसलिए फ्रेंडशिप डे के दिन पौधरोपण की याद लंबे समय तक बनी रहेगी।
- पौधों की निगरानी भी करेंगे लगाने वाले
पौधे लगाने वालों ने कहा कि सभी लोग पांच-पांच पौधे लगा रहे हैं, इनकी पूरे साल तक देखभाल भी की जाएगी। ढेकहा में धिरमा नाला के किनारे महीने में कम से कम तीन बार उक्त स्थान पर लायंस एवं लाइनेस क्लब के सदस्य अपने पौधों को देखने के लिए आएंगे। यहां पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ताकि सबका एक साथ आना होता रहे।
------
विवेकानंद पार्क में भी रोपे गए पौधे
रीवा। रीवा शहर को हरा-भरा बनाने के संकल्प के साथ शहर के विवेकानंद पार्क में भी पौधे लगाए गए। पौधे लगाने वालों ने यहां पर भी संकल्प लिया है कि वह पूरे साल इनकी निगरानी करेंगे और अन्य शहरों की तुलना में रीवा को बेहतर बनाएंगे। यहां पर भी पौधरोपण फ्रेंडशिप-डे को यादगार बनाने के लिए किया गया है। इस दौरान कांग्रेस के नेता अब्दुल शहीद मिस्त्री, इरफान खान, कमलेश पटेल, गजेन्द्र दुबे, बब्लू गुप्ता, अब्बू पुरवार, आनंद कुशवाहा, सूर्यप्रकाश मिश्रा, लल्लू यादव, शिवेन्द्र सिंह, सतीष विश्वकर्मा, आकाश वर्मा, राजा खान, मुकेश सेन, रवि वर्मा, रफी खान, विनोद शुक्ला, राजेन्द्र पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।
Updated on:
04 Aug 2019 09:35 pm
Published on:
04 Aug 2019 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
