28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मध्यप्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट टीम में आरडीसीए के 4 खिलाड़ी

मानस पाण्डेय, हर्षित यादव, सोमदीप सिंह एवं अनंत दुबे को शामिल किया गया है।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Vedmani Dwivedi

Jan 20, 2020

players of RDCA in under-14 cricket team of Madhya Pradesh

players of RDCA in under-14 cricket team of Madhya Pradesh

रीवा. मध्यप्रदेश की अंडर - 14 टीम में रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के चार खिलाड़ी सिलेक्ट हुए हैं। टीम में मानस पाण्डेय, हर्षित यादव, सोमदीप सिंह एवं अनंत दुबे को शामिल किया गया है। आरडीसीए खिलाडिय़ों की इस सफलता को लेकर उत्साहित है। टीम मे शामिल अनंत दुबे मध्यम तेज गेंदबाज एवं मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। हर्षित यादव मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। सोमदीप सिंह ओपनिंग बल्लेबाज हैं। मानस पाण्डेय दॉयें हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज हैं। इन सभी को अंतर संभागीय एवं सलेक्शन मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था।

यही वजह है कि प्रदेश के जूनियर चयन समिति के चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल किया। मध्यप्रदेश की ये टीम जयपुर में 23 जनवरी से खेली जाने वाली अखिल भारतीय राज सिंह डूंगरपुर प्रतियोगिता (अंडर-14) मे भाग लेगी। आरडीसीए के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने कहा, प्रदेश की किसी टीम में संभाग के एक साथ इतने जूनियर खिलाडिय़ों का शामिल होना खुशी की बात है। सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि ये सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं। एसोसिएशन के चेेयरमैन के. के. सिंह, उपाध्यक्ष राजीव खन्ना, कांतदेव सिंह व अभय श्रीवास्तव, सतना, सीधी व सिंगरौली के सचिव आनदं सिंह, उपेंद्र सिंह व विजयानंद जायसवाल ने बधाई दी।

आज उज्जैन व भोपाल के बीच मुकाबला
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की (अंडर-14) स्व. एडब्ल्यू. कनमडीकर अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप सी का दूसरा मैच सोमवार से शुरू हो रहा है। महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में उज्जैन व भोपाल की टीमों के बीच मुकाबला होगा। पहले मैच में रीवा की टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुये उज्जैन पर जीत दर्ज की थी। अत: दोनों ही टीमों के लिये यह मैच महत्वपूर्ण होगा। अगर उज्जैन यह मैच पराजित होती है तो उसके लिये आगे का रास्ता अवरूद्ध हो जाएगा। वहीं भोपाल की टीम भी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी।

यदि भोपाल जीतती है तो 23 जनवरी से रीवा एवं भोपाल के बीच खेला जाने वाला तीसरा मैच निर्णायक होगा। भोपाल की टीम ने रविवार को स्टेडियम में हल्का अभ्यास किया वहीं उज्जैन की टीम ने आराम किया। विजय बाजपेयी एवं ग्वालियर के लक्ष्मण तनवानी को अंपायर नियुक्त किया गया है। वहीं रीवा के पवन तिवारी स्कोरर होंगे। मैच सुबह 9.30 मिनट पर शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के ग्रुप सी के 3 मैच रीवा में खेले जा रहे हैं।