
रीवा. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की किस्त समय पर नहीं मिलने से हजारों की संख्या में मकानों का निर्माण अधूरा पड़ा है। अब बरसात का मौसम नजदीक आ रहा है तो हितग्राहियों की चिंता बढ़ने लगी है। वे जनपद से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।
कई लोगों ने कहा कि वह अपना पुराना मकान गिराकर आवास योजना के तहत पक्का मकान बना रहे हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि समय पर किश्त मिल जाएगी जिससे बरसात के पहले मकान तैयार हो जाएगा। लेकिन अब किस्तें समय पर नहीं पहुंच पा रही हैं।
कई गांवों के लोगों ने कलेक्टर से की शिकायत
गंगेव जनपद पंचायत क्षेत्र के रोजवह निवासी संजय सिंह एवं समयराज सिंह ने बताया कि शुरुआत किस्त मिलने के चलते छत लेवल तक मकान बना चुके हैं। अब किस्त नहीं आ रही है, जिसके चलते छत पड़ना मुश्किल हो रहा है। सरपंच, सचिव को लगातार आखिरी किस्त की राशि दिलवाने के लिए कहा जा रहा है लेकिन उनकी ओर से टालमटोल किया जा रहा है।
साथ ही जनपद के अधिकारियों को भी इस बारे में बताया गया लेकिन उनकी ओर से कोई पैरवी नहीं की गई। इस कारण जिला स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। गंगेव जनपद में आवास योजना को लेकर व्यापक लापरवाही सामने आ रही है। बीते महीने समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने गंगेव जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इसके बावजूद व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हो रहा है। हितग्राही किस्त के लिए भटक रहे हैं।
Published on:
23 May 2022 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
