20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने दिया दो गज दूरी मास्क है जरुरी का संदेश

विभिन्न थानों की पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, पंपलेट व मास्क बांटे

less than 1 minute read
Google source verification
patrika

Police gave a message of two yards distance mask is necessary

रीवा। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने गुरुवार को भी जागरुकता अभियान चलाया है। विभिन्न थानों की पुलिस ने अपने यहां जनसंवाद लेकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव व टीकारण के लिए प्रेरित किया। उनको मास्क व पंपलेट भी बांटे गए है।

वैक्सीन लगवाने की समझाईश
बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने कोठी गांव में जनसंवाद का आयोजन किया है। यहा पर उन्होंने लोगों को मास्क का वितरण किया और उनको घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवाए। वैक्सीन को लेकर जो अफवाहे फैलाई गई है उसको नजरअंदाज कर सभी लोग टीका लगवाए ताकि इस बीमारी से बचाव हो सके। मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का अवश्य ध्यान रखे।

चौकी प्रभारी ने बांटे मास्क
मनिकवार चौकी प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने उलही कला में लोगों को जाकर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को मास्क का वितरण किया। उन्होंने महिलाओं को समझाईश दी कि यदि बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए निकलते है तो उनको मास्क अवश्य लगाने के लिए प्रेरित करें। कोविड की तीसरी लहर बच्चों के लिए काफी खतरनाक है। रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह ने स्टाफ के साथ ग्राम जोगनिहाई में लोगों से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जागरुक किया। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी उनको वैक्सीन लगवाने की समझाईश दी है।