
मिलावटी शराब के खिलाफ कार्रवाई, शराब की खाली बोतलें बरामद
रीवा। मप्र के रीवा जिले में बगीचे में पुलिस ने लावारिस हालत में अवैध शराब बरामद की है जिसे तस्कर छिपाकर रखे हुए थे। पुलिस को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गए जिनका पता नहीं चल पाया है।
मनगवां पुलिस को मुुड़लिया मंदिर के समीप स्थित बगीचे में अवैध शराब होने की सूचना मिली थी। गुरुवार को पुलिस ने उक्त बगीचे में दबिश दी। पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने जब तलाशी ली तो वहां छिपाकर रखी गई आठ पेटी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने उक्त शराब को जब्त कर लिया है। शराब तस्करी करने वाले आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
इसी प्रकार सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने शराब का अवैध कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पांच पेटी शराब जब्त की गई है।
आरोपी किराना की दुकान से कारोबार कर रहा था। मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मनोज सोनी ने डीएसपी मुख्यालय हितिका वासल के निर्देश पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी अंकित सिंह पुत्र कृष्ण प्रताप सिंह निवासी ग्राम पुरवा थाना रामपुर बाघेलान को पकड़ा गया।
आरोपी अपनी किराने की दुकान पर 5 पेटियों में 211 पाव देसी प्लेन शराब छिपाए रखे था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट का अपराध कायम किया गया है।
Published on:
05 Jun 2020 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
