25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक माह में दम तोड़ गया पुलिसकर्मियों का साप्ताहिक अवकाश, तीन माह से नहीं मिल रहा लाभ

अगस्त माह में शुरू हुआ था सप्ताहिक अवकाश, एक हजार के लगभग कर्मचारी लाभ पाने से वंचित

2 min read
Google source verification
patrika

Policemen lost their weekly leave in one month, not getting benefits f

रीवा। पुलिस विभाग में लागू साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था एक माह में ही दमतोड़ गई। पुलिसकर्मी अधिक समय तक इसका लाभ नहीं उठा पाए और पूरी व्यवस्था फ्लाप हो गई। करीब एक हजार के लगभग कर्मचारी इसका लाभ पाने से वंचित है। अनुशासन की जंजीरों में बंधे पुलिसकर्मी अपनी बात अधिकारियों तक भी नहीं पहुंचा पा रहे है।

अगस्त माह में शुरू हुआ था साप्ताहिक अवकाश
राज्य शासन के आदेश पर अगस्त माह में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था शुरू की गई थी। सात अगस्त से यह शुरू हुआ किया गया था जिसमें प्रत्येक थाने के कर्मचारियों को सप्ताह में एक-एक दिन का अवकाश देने का आदेश जारी किया गया था। उक्त व्यवस्था शुरू तो हुई लेकिन अधिक समय तक पुलिसकर्मी उसका लाभ नहीं उठा पा रहे। अगस्त माह में ही उसने दमतोड़ दिया और तीन से चार साप्ताहिक अवकाशों का लाभ उठाने के बाद कर्मचारियों के लिए यह व्यवस्था बंद हो गई। अभी तक चुनाव की वजह से काम का दबाव था जिसकी वजह से साप्ताहिक अवकाश नहीं मिला और अब दिसम्बर माह की मजबूरी है।

पेडिंग मामलों की वजह से नहीं मिल पा रही छुट्टी
दिसम्बर माह में पेडिंग मामलों का पुलिस को निराकरण करना होता है जिससे काम का दबाव काफी बढ़ जाता है। ऐसे में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था को शुरू करने में थाना प्रभारी भी ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रहे है। जिस तरह से उक्त व्यवस्था को नजरअंदाज किया जा रहा है उससे शीघ्र कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश शुरू होने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है।

ये बनाई गई थी व्यवस्था
शासन का आदेश लागू होने के बाद पुलिस विभाग ने कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश ेदेने के लिए व्यवस्था तैयार की थी। जिले के करीब 912 पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के लिए चिंहित किया गया था जिसमें प्रतिदिन 120 से 130 कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देना था। जिस पुलिसकर्मी की रात्रि गश्त में ड्यूटी होती थी उसे दूसरे दिन साप्ताहिक अवकाश दिया जाता था। शहर के सिटी कोतवाली में 8, सिविल लाइन व चोरहटा में 6-6, अमहिया थाना 3, समान व बिछिया थाना 4-4 व विवि थाने के 5 कर्मचारियों को प्रतिदिन अवकाश दिया जाना था।

बल की कमी आई आड़े, पूर्व में भी जारी हो चुके हैं आदेश
पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के आदेश करीब तीन साल पूर्व भी जारी हुए थे जिसमें कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा था लेकिन उस समय भी व्यवस्था अधिक समय तक नहीं चल पाई। एक बार फिर साप्ताहिक अवकाश शुरू हुआ तो एक माह में ही दमतोड़ दिया। पुलिस थानों में बल की भारी कमी है। पचास फीसदी बल से थानों का संचालन हो रहा है। ऐसे में एक दिन में पांच से छ: कर्मचारी अवकाश पर चले जाते है तो थाने की व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो जाती है। यही कारण है कि अधिकारी चाह कर भी कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं दे पा रहे है।

प्रतिबंद हटते ही एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों ने लिया अवकाश का लाभ
विधानसभा चुनाव के कारण पुलिस विभाग में अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया गया। चुनाव के बाद पीएचक्यू ने अवकाश पर प्रतिबंध हटा दिया। फलस्वरूप अभी तक एक सैकड़ा के लगभग अवकाश का लाभ उठा चुके है। कई कर्मचारी अभी भी अवकाश में चल रहे है।