16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आवास आवंटन के बाद एक हजार लोगों ने नहीं जमा की राशि, सूची से नाम हटाएगा निगम

- प्रधानमंत्री आवास योजना के इडब्ल्यूएस मकानों के लिए डेढ़ हजार लोगों ने कर रखा है आवेदन- फाइनेंस की समस्या के कारण राशि नहीं कर रहे हैं जमा, निगम ने दस दिन का दिया अल्टीमेटम

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Nov 08, 2020

rewa

pradhanmantri aawas yojna rewa, ews


रीवा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम द्वारा बनाए गए मकानों की बिक्री में कई तरह की रुकावटें आ रही हैं। जिन लोगों के नाम पर मकानों का आवंटन हो चुका है, वह निर्धारित राशि जमा नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से निगम का निर्धारित टारगेट पूरा नहीं हो रहा है और बड़े राजस्व का नुकसान भी हो रहा है।

अब निगम ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए दस दिन अल्टीमेटम दिया है कि वह राशि जमा करें अन्यथा आवंटन सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। ऐसे करीब एक हजार की संख्या में लोग हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इडब्ल्यूएस मकान आवंटित किए गए हैं।

निगम ने संबंधितों को सूचित किया है कि वह आगामी दस दिन के भीतर मकान के लिए निर्धारित राशि स्वयं या फाइनेंस के माध्यम से जमा कराएं। अन्यथा कि स्थिति में आवंटन निरस्त करते हुए उनका नाम सूची से बाहर कर दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी है और कहा कि लंबे अंतराल तक इंतजार करने के बाद भी राशि जमा नहीं करने के कारण यह माना जा रहा है कि संबंधित लोग जरूरतमंद नहीं हैं। मकान आवंटन के बाद राशि जमा नहीं होने की वजह से मुख्यालय से होने वाली समीक्षा में हर बार निगम के अधिकारियों को फटकार मिल रही हैं।
---


डेढ़ साल से राशि का इंतजार कर रहा निगम
नगर निगम ने करीब डेढ़ साल पहले आवास योजना के तहत बनाए गए इडब्ल्यूएस मकानों का आवंटन किया था। उस दौरान महीनेभर का समय दिया गया था। इसके बाद से लगातार रुपए जमा करने के लिए संबंधित लोगों से अपील भी की जाती रही लेकिन रुपए जमा नहीं किए गए। हाल के दिनों में निगम ने संबंधित मकानों के क्षेत्र में जाकर आवास ऋण मेला का शिविर लगाया, जहां पर फाइनेंस कंपनियों और बैंकों के प्रतिनिधि भी बुलाए गए, इसके बाद भी बहुत कम संख्या में लोगों ने फाइनेंस के लिए दस्तावेज दिए हैं। माना जा रहा है कि संबंधित लोग अब रुपए जमा नहीं करेंगे इसलिए उन्हें आखिरी चेतावनी दी गई है।
--


- 1651 लोगों को मकानों का हुआ था आवंटन
शहर में इडब्ल्यूएस के 2240 मकान स्वीकृत हुए हैं। इसमें नगर निगम ने 1651 मकानों के लिए आवेदन लेकर उनका आवंटन कर दिया था। इसके बाद कुछ महीने पहले ही 425 लोगों ने निगम को आवेदन देकर यह सहमति जताई है कि वह मकान नहीं लेंगे, उन्हें आवंटित मकान किसी और को दिए जा सकते हैं। इसके बाद निगम ने 1226 लोगों की आवंटन सूची जारी की उसमें भी अब लोग रुपए जमा नहीं कर रहे हैं। इसमें करीब दो सौ की संख्या में लोगों ने मकान फाइनेंस कराने का आवेदन दिया है। इसलिए करीब एक हजार की संख्या में आवंटन निरस्त किए जाएंगे। निगम के पास अभी 606 लोगों की वेटिंग लिस्ट भी है, जिन्हें मकान आवंटित किए जाएंगे।

------
शहर में यहां बन रहे ईडब्ल्यूएस मकान
रतहरा- 238
ललपा- 140
सुंदरनगर-- 392
शिवनगर - 238
एसएएफ ग्राउंड-- 336
गोल क्वार्टर्स बिछिया- 588
कृष्णा नगर - 308
---
--
करीब डेढ़ वर्ष से अधिक का समय आवंटन को हो चुका है। अब तक लोगों ने रुपए जमा नहीं किए हैं। बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों से मदद के लिए शिविर भी लगाए गए। लगातार सूचना के बाद भी राशि जमा नहीं होने पर यह माना जा रहा है कि संबंधित को मकान की आवश्यकता नहीं है। इसलिए दस दिन का समय दिया है, आवंटन निरस्त कर प्रतीक्षा सूची वालों को अवसर देंगे।
एपी शुक्ला, उपायुक्त नगर निगम रीवा