
protest for direct recruitment in this medical college of MP, know
रीवा। श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में प्राध्यापक एवं सह प्राध्यापक पदों पर पदोन्नति के लिए की जा रही सीधी भर्ती के खिलाफ मेडिकल कॉलेज के ही डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। डॉक्टरों ने डीन को लिखे भर्ती निरस्त करने की मांग पत्र में कहा है कि यह भर्ती आरक्षण विरोधी है। भर्ती के लिए साक्षात्कार के एक दिन पहले डॉक्टरों के इस कदम से मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है।
प्राध्यापक एवं सह प्राध्यापक पद पर सीधी भर्ती नियम 2018 के तहत की जा रही है। इसके लिए बुधवार को श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में साक्षात्कार होने जा रहे हैं। इसके पहले ही भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में आ गई है। मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. बीरभान सिंह और पैथालॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीसी कोल ने अधिष्ठाता डॉ. पीसी द्विवेदी को पत्र लिखकर भर्ती निरस्त करने की मांग की है। उनका कहना है कि भर्ती में आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षित पदों पर अनारक्षित उम्मीदवारों की नियुक्ति हो जाएगी। जो अनुचित है। मांग पत्र भेजने वाले डॉक्टरों का कहना है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए आरक्षित पदों पर पूर्ववर्ती रोस्टर के आधार पर भर्ती की प्रक्रिया की जाए। जो उचित होगी। मालूम हो कि श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय ने प्राध्यापक पद के लिए एनाटामी, बायोकेमेस्ट्री, गायनी, माइक्रोबायोलॉजी, टीबी एवं रेस्पाइरेट्री मेडिसिन, रेडियोडायग्नोसिस, रेडियोथैरेपी और यूरोलॉजी में कुल 9 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें ओबीसी, एससी एसटी वर्ग के लिए एक भी पद नहीं दिए गए हैं। वहीं सह प्राध्यापक पद के लिए माइक्रोबायोलॉजी, टीबी एवं रेस्पाइरेट्री मेडिसिन, रेडियोथैरेपी,फोरेंसिक मेडिसिन, मेडिसिन, शिशु रोग विभाग, प्लास्टिक सर्जरी, अस्थि रोग विभाग और डर्मेटोलॉजी में कुल 12 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें से 3 पद एसटी और 1 पद एससी कोटे का है जबकि ओबीसी की स्थिति शून्य है।इस भर्ती के लिए श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत चिकित्सकों से आवेदन मांगे गए थे। असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से सह प्राध्यापक और सह प्राध्यापक के पद से प्राध्यापक के पद पर सीधी भर्ती के जरिए डॉक्टरों को पदोन्नति मिल जाएगी।
Published on:
04 Jul 2018 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
