
QCI team to decide the grading of Rewa railway station
रीवा. स्वच्छता मिशन में रेलवे स्टेशन की ग्रेडिंग तय करने बुधवार को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआइ) की टीम रीवा पहुंची है। टीम ने स्वच्छता को लेकर स्टेशन परिसर, वेङ्क्षटग हॉल, प्लेटफार्म, पार्किंग, आरक्षण केन्द्र , पार्सल ऑफिस का निरीक्षण किया। साथ ही यात्रियों का ऑन लाइन फीड बैक लिया है। इसके साथ स्टेशन में सफाई की व्यवस्था को लेकर संसाधनों का निरीक्षण किया। इनकी रिपोर्ट के बाद स्टेशन की ऑल इंडिया स्तर पर ग्रेडिंग तय की जाएगी।
रीवा रेलवे स्टेशन सफाई में देश के टॉप 100 स्टेशन में शामिल
स्वच्छता मिशन रेलवे स्टेशन की स्वच्छता के आधार पर ग्रेडिंग तय कर रहा है। इसमें रीवा रेलवे स्टेशन सफाई में देश के टॉप 100 स्टेशन में शामिल है। इसके बाद अब वर्ष 2019 के लिए सर्वेक्षण हो रहा है। इसके लिए क्यूसीआई की दो सदस्यीद टीम संजीव कुमार आस्थाना एवं दिव्यंाग आस्था बुधवार को सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से रीवा पहुंचे। स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने ऑनलाइन यात्रियों से फीड बैक लिया है। साथ ही स्टेशन परिसर की तस्वीरें भेजी है। इसमें स्वच्छता के पांच अंक निर्धारित है। इनमें पांच अंक पाने वाले स्टेशन को एक्सीलेंस एवं 4 अंक पाने पर वेरी गुड और 3 अंक पाने पर अच्छा माना जाएगा। रीवा रेलवे स्टेशन सफाई को लेकर एक्सीलेंस अंक प्राप्त करने की दावेदारी प्रस्तुत कर रहा है।
मुसाफिरों का फीडबैक तय करेगा परिणाम
क्यूसीआई के टीम स्टेशन में दो सौ यात्रियों से चर्चा करेगी। इस दौरान स्वच्छता को लेकर ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर दिए जांएगे। इस सर्वेक्षण में स्वच्छता को लेकर लोगों का फीड बैक सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इसके लिए टीम दो अलग-अलग दिनों में लोगों के प्रतिक्रिया लेेगी। स्र्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर स्टेशन की ग्रेडिंग तय की जाएगी।
स्टेशन पर पॉलीथिन का प्रयोग प्रतिबंधित
रेलवे स्टेशन में अब पॉलीथिक का उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है। इसके बाद यहा संचालित दुकानों में पालीथिन में सामग्री यात्रियों को नहीं मिलेगी। वहीं यात्री भी स्टेशन में पॉलीथिक का उपयोग नहीं करें। इसके लिए रेलवे यात्रियों को जागरुकता कार्यक्रम ला रहा है। वहीं स्वच्छता मिशन के तहत 2 अक्टूबर तक रेलवे स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित कर रहा है। इसमें रेलवे अधिकारी स्टेशन पर कई गतिविधियां संचालित करेंगे।
Published on:
19 Sept 2019 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
