29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द जमा कर दें संपत्तिकर, कुर्की की तैयारी में है ‘सरकार’

नगर निगम की चेतावनी पर पहुंचे निगम के बकाएदार, एक दिन में संपत्तिकर के जमा कराए 13 लाख रुपए

2 min read
Google source verification
rewa

rewa

रीवा। शहर की सरकार नगर निगम ने संपत्तिकर के बकायादारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बड़े बकायादारों की सूची तैयार की जा रही है, उनके नाम सार्वजनिक करने के बाद कुर्कुी करने की तैयारी की जा रही है। इस चेतावनी का शुक्रवार को असर देखा गया। कार्यालय खुलने के साथ ही लोग पहुंचने लगे और सम्पत्तिकर, जलकर, दुकान किराया, लीज रेंट, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन चार्ज आदि जमा कराया। कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में भी राशि जमा कराने का निर्देश निगम आयुक्त ने दिया है।

सायं तक करीब 13 लाख रुपए जमा हुए हैं। बताया गया है कि सभी 45 वार्डों का टैक्स जमा कराने के लिए नगर निगम में विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। इसके लिए करीब 20 से अधिक टेबिल लगाई है, जो वार्डवार लोगों को टैक्स के बकाया राशि की जानकारी दे रहे हैं और राशि भी जमा करवा रहे हैं। टैक्स जमा कराए जाने के दौरान संपत्तिकर के चारों जोन के अधिकारी भी लगाए गए हैं जो तकनीकी कठिनाइयों का निराकरण कर रहे हैं।

अवकाश के दिनों में भी जमा होगी राशि
संपत्तिकर जमा कराए जाने के लिए 31 मार्च तक अधिकारी और कर्मचारी निगम में बैठेंगे और लोगों की राशि जमा कराएंगे। इन कर्मचारियों को अवकाश के दिनों में भी राशि जमा कराने का निर्देश निगम आयुक्त ने दिया है। नौकरीपेशा लोगों को अवकाश के दिनों में ही मौका मिलता है, इस कारण उन्हें ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

वार्डों मेें एनाउंस के लिए लगाए वाहन
शहर के सभी वार्डों में संपत्तिकर सहित अन्य करों को जमा कराने के लिए एनाउंस किया जा रहा है। इसके लिए निगम ने वाहन लगा रखा है। कर्मचारी सुबह से देर शाम तक टैक्स जमा कराने की लोगों से अपील कर रहे हैं साथ ही चेतावनी दे रहे हैं कि यदि ३१ मार्च तक टैक्स जमा नहीं कराया जाएगा तो कुर्की की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

Story Loader