19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा में पर्यावरण दिवस पर वनकर्मियों के साथ युवाओं ने निकाली रैली

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनजागरुकता के लिए शहर में रैली निकलाी गई

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Jun 05, 2019

rewa

rally on Environment Day in Rewa


रीवा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनजागरुकता के लिए शहर में रैली निकलाी गई। जिसमें कई सामाजिक संगठनों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने हिस्सेदारी की। वन विभाग के कार्यालय जयंतीकुंज परिसर से रैली निकाली गई। इसके पहले शहर के गीता ज्योति स्कूल से न्यू साइंस कालेज तक रैली निकाली गई। कालेज परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान फेस सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने जयंतीकुंज से सिरमौर चौराहा होते हुए कलामंदिर, शिल्पी प्लाजा, कालेज चौराहा और वन विभाग के कार्यालय तक पहुंची।
इस जागरुकता रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। संभागायुक्त डॉ. अशोक भार्गव ने कहा कि पर्यावरण बचाना किसी विभाग या फिर एक संगठन और एक व्यक्ति की जवाबदेही नहीं है। इसके लिए जनजन को आगे आकर आवाज उठाना होगा। उन्होंने सामाजिक संगठनों का आह्वान किया कि आगे आएं और अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर इन्हें संरक्षित करें। इस दौरान डीएफओ विपिन पटेल, एसडीओ ऋषि मिश्रा, नीलेश तिवारी, एसपी श्रीवास्तव, पूनम पाण्डेय, प्रिया मिश्रा, प्रभाकर सिंह, गीतेन्द्र सिंह, रोहित विश्वकर्मा, विपिन तिवारी, प्रवीण पाण्डेय, अतुल शर्मा, राघव सिंह, अंजली तिवारी, नैंसी सिंह, जीतेन्द्र सिंह, उमेश पटेल, मानसी तोमर, पंकज कुशवाहा, अंजली तिवारी सहित कई अलग-अलग संगठनों के लोग मौजूद रहे।