16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल से निकलकर अपनों से मिले तो छलक पड़े आंसू

16 बंदियों के लिए रिहाई का पैगाम लेकर आया आजादी का पर्व

2 min read
Google source verification
released from jail on Independence Day 16 prisoners

released from jail on Independence Day 16 prisoners

रीवा. केन्द्रीय जेल में अपने गुनाह की सजा काट रहे दर्जनभर से अधिक कैदियों के लिए स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व रिहाई का पैगाम लेकर आया। जेल से निकलकर अपनों के बीच पहुंचते ही वे अपनी आंखों से आंसू न रोक पाए। जेल में शांतिपूर्ण ढंग से जीवन बिताने वाले कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर केंद्रीय जेल रीवा से रिहा किया गया है, जिस पर कैदियों के साथ ही उनके परिजनों के चेहरे भी खिले नजर आए। दरअसल देशभर में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के दिन कैदियों की रिहाई की जाती है। इसी तारतम्य में केन्द्रीय जेल रीवा से भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 16 कैदियों की रिहाई की गई है।

इस दौरान जेल अधीक्षक समेत पूरे स्टाफ ने कैदियों को मिठाई खिलाई। रिहा हुए कैदियों को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए जेल प्रशासन द्वारा उनके गृह जिले के अधिकारियों को पत्र भी लिखे हैं। जेल में उन्होंने जो कुछ सीखा है उसका प्रमाण पत्र भी कैदियों को दिया गया है ताकि उन्हें अपने जीवन यापन में किसी तरह की परेशानी न आए।

उक्त कैदी आजीवन कारावास की सजा काटने वाले यह बंदी 20 वर्ष की सजा काट चुके हैं। रिहा होने वाले कैदियों के परिजन बाहर इंतजार करते रहे और जेल के दरवाजे खुले की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसे ही कैदी बाहर निकले तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अपनों से मिलने के बाद वे अपनी आंखों से आंसू न रोक पाए। जेल के बाहर उन्होंने अपने बच्चों को गले से लगा लिया।

इन कैदियों के हुई रिहाई
केन्द्रीय जेल रीवा से गुरुवार को 16 कैदियों की रिहाई हुई। इनमें लल्लू उर्फ अजय गुप्ता निवासी तेंदुआ पडख़ुरी जिला सीधी, सुखलाल कोल (44) निवासी रानीपुर थाना मानिकपुर उत्तर प्रदेश, कमलेश कुमार गुप्ता निवासी मंदरी थाना गढ़, राजमणि नट (33) निवासी तेंदुआ थाना बरगवां जिला सिंगरौली, देवलाल पिता गंभीरवा (39) निवासी कुदरा टोला शहडोल, रामजी उर्फ मुन्ना दुबे (38) निवासी गाड़ा थाना हनुमना, छोटे लाल साहू निवासी रामपुर थाना कोतवाली जिला सीधी, राजू उर्फ शैलेंद्र शर्मा निवासी पुरानी बस्ती थाना अनूपपुर, चंद्रिका कोल (40) निवासी ऊंचा डीहा थाना जवा, पूरन ढीमर (39) निवासी देवगढ़ थाना जैतपुर जिला शहडोल, सीताराम ढीमर (51) व भारत ढीमर (40) निवासी देवगढ,़ गिरधारी ठाकुर (46) निवासी गोधन थाना जैतपुर जिला अनूपपुर, रूप नारायण सिंह (44) निवासी जोगी बांध थाना बुढार जिला शहडोल, रामचंद्र कहार (72) निवासी राजगढ़ थाना सिरमौर, नानाभाई यादव निवासी पहडिय़ा थाना पाली जिला शहडोल शामिल हंै।

-----------------------
बच्चों का लालन-पालन व घर बनवाएंगे
जेल से छूटकर समाज के मुख्यधारा से जोडऩा कठिन चुनौती होगी। जेल से निकलकर बच्चों का लालन-पालन करेंगे और साथ ही घर भी बनवायेंगे। जब बच्चों को छोड़कर आए थे तब वह बहुत छोटे-छोटे थे। अब उनको इतना बड़ा देख कर काफी खुशी हो रही है।
चंद्रिका कोल, रिहा कैदी

-----------------------
केन्द्रीय रीवा में सजा काट रहे 16 बंदियों की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल से की गई है। जेल में उन्होंने जो काम सीखा है उसका प्रमाण पत्र भी उन्हें दिया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों के जिला पंचायतों को भी उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए पत्र लिखे गए हैं।
अनिल सिंह परिहार जेल अधीक्षक रीवा