18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशेष कक्षाओं के लिए समीक्षा समिति का गठन

विशेष कक्षाओं के लिए समीक्षा समिति का गठन

less than 1 minute read
Google source verification
 Review committee set up for special classes

Review committee set up for special classes

रीवा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने के कारण अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की ओर से विशेष कक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं। इसके बाद अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वरिष्ठ प्रोफसरों की एक समिति का गठन किया है जो समीक्षा करेगी कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद किस तरह से विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव बृजेश सिंह ने बताया कि छात्रों को लॉकडाउन के दौरान शिक्षण सामग्री मुहैया कराने का कार्य चल रहा है। जिसके तहत प्रोफसरों द्वारा पीडीएफ, पीपीटी, आडियो, वीडियो एवं अन्य इलेक्ट्रानिक पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

अब तक विश्वविद्यालय की ओर से 4982 आनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया गया है। आगामी दिनों में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन विशेष कक्षाओं के संचालन का निर्णय लेगा। इसके लिए हालात का समीक्षा कर सुधाव देने के लिए समिति का गठन किया गया है।

जिसमें प्रोफेसर दिनेश कुशवाहा, प्रो. महेशचंद्र श्रीवास्तव एवं प्रो. अतुल पाण्डेय आदि को शामिल किया गया है। यह कक्षाएं खासतौर पर उन छात्रों के लिए होंगी जो छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हो सके हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चले गए बड़ी संख्या में ऐसे छात्र हैं जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है।

इस कारण विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऑनलाइन पाठ्य सामग्री को वह नहीं देख पा रहे हैं। इसकी शिकायतें छात्रों की ओर से लगातार की जा रही हैं। इस वजह से कुलपति ने विशेष कक्षाएं पंाच मई से 20 मई तक संचालित करने का निर्देश दिया था लेकिन लॉकडाउन बढऩे से उक्त कक्षाएं भी निरस्त कर दी गई हैं।