
Rewa-Amarkantak road remained closed for 24 hours
रीवा। रीवा-अमरकंटर स्टेट हाइवे २४ घंटे बाद रविवार की शाम 4 बजे खुला, जिसके बाद आवागमन बहाल हो पाया। शनिवार को शाम ४ बजे से सिलपरा टनल के नीचे पानी भरने के कारण मार्ग बंद हो गया था। रविवार की सुबह प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू प्रांरभ किया।
टनल के नीचे पानी निकासी के लिए अलग नाली बनाईगई। इस नाली से पांच घंटे बाद पानी निकलने के बाद रास्ता प्रांरभ हुआ। इस बीच टनल में फंसे वाहन को 12 घंटे बाद निकला गया। वहीं घटों मशक्त के बाद टनल में फंसी कार को दोपहर स्थानीय लोगों की मदद से निकला गया।
रात में वाहन फंसने के बाद दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। घटना के बाद अब टोंनस जल विद्युत परियोजना के अधिकारियों ने जल्द इस टनल के साइफन की सफाई का काम करने की बात कही है। रीवा-अमरंकटक मार्ग में सिलपरा के पास टोंस जल विद्युत परियोजना की नहर का पानी रिसने के कारण मार्ग बाधित हो गया ळाा।
पानी निकासी के लिए बने साइफन की सफाई नहीं होने के कारण शनिवार की शाम ४ बजे तक यहां घुटने तक पानी भर गया है। इससे रीवा स्टेट मार्ग बाधित हो गया है। इस बीच टनल में कई वाहन पानी में फंस गए। इन वाहन में सवार लोगों को बाहर निकला गया।
बताया जा रहा है दो साल से इस सड़क का मेंटीनेंस बंद होने के कारण यह स्थित बनी है। वर्तमान में इस सड़क का मेंटीनेंस एमपीआरडीसी को करना है लेकिन शहडोल संभाग होने के कारण अधिकारी यहां देखने आते ही नहीं है। परिणाम स्वरुप सड़क दिनोंदिन जर्जर हो रही है।
5 घंटे चला रेस्क्यू
सिलपरा टनल से पानी निकालने के लिए पंाच घंटे तक रेस्क्यू चला है। इस दौरान दो जेसीबी मशीन को लेकर लगाकर पृथक से नाली बनाई गई। जिससे टनल का पानी निकाला जा सका। लेकिन यह अभी वैकिल्पक व्यवस्था है जल्द ही साइफन की नालियां नहीं खुली तो फिर यह स्थित बनना तय है। क्योकि पूरे समय टनल से पानी का रिसाव बहुत ज्याद होता है।
कमिश्नर को पत्र
रीवा-अमरकंटक मार्ग की जर्जर स्थित को लेकर पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने पत्र लिखकर इस मार्ग को जल्द निर्माण कराने की मांग संभागायुक्त से की है।पत्र में लिखा है रीवा-अमरकंटक मार्ग में मेंटीनेंस नहीं होने कारण रीवा-गोविंदगढ़ तक मार्ग बहुज जर्जर हो गया है।
Published on:
18 Aug 2019 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
