28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा

No video available

Rewa जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण पर उभरा दर्द

Rewa जिला पंचायत अध्यक्ष का महिला आरक्षण पर उभरा दर्द। कहा-ऐसा आरक्षण किस काम का, जब अधिकारी सुनते नहीं, इसे खत्म कर देना चाहिए

Google source verification

कहा-ऐसा आरक्षण किस काम का, जब अधिकारी सुनते नहीं, इसे खत्म कर देना चाहिए

वीडियो वायरल: महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं होने की कही बात

रीवा। जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल की पीड़ा उभर कर सामने आई है। एक वायरल वीडियो में वह जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर आरक्षण की व्यवस्था से आहत नजर आ रही हैं। नईगढ़ी जनपद क्षेत्र के पिपरा ग्राम पंचायत की महिला सरपंच शिकायत लेकर जिला पंचायत पहुंची थी। वहां पर सरपंच और जिला पंचायत अध्यक्ष के बीच वार्तालाप का वीडियो वायरल हुआ है। सरपंच के साथ आए कुछ लोगों ने कहा कि आदिवासी महिला सरपंच होने की वजह से उसे प्रताडि़त किया जा रहा है। सरकार ने आरक्षण दिया, लेकिन उसका कोई मतलब नहीं है। तब जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह सही बात है कि प्रशासन इतना मजबूत हो गया है कि आरक्षण की कोई वैल्यू नहीं रह गई। जब आरक्षण से आई महिला जनप्रतिनिधि को सम्मान नहीं मिल सकता, उसकी बातें नहीं सुनी जा रही हैं तो ऐसे आरक्षण को समाप्त कर देना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह भी कहा कि एक बार फिर आना मेरे पास, तो जिला पंचायत सीईओ को बुलाकर पूरी बात करूंगी। यदि वह भी नहीं सुनते तो जिला पंचायत परिसर में ही धरने पर बैठ जाना। मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जो सही बात है उन्होंने कहा है। जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। चाहे वह पंचायत स्तर के हों या फिर जिला स्तर के हों।

सचिव को हटाने की मांग कर रहीं सरपंच

नईगढ़ी जनपद की ग्राम पंचायत पिपरा की सरपंच नीता कोल अपने पति रविलाल के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलने आईं थीं। इसके पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष को सूचना दी थी, जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन उनके निर्देशों का पालन नहीं हुआ। सरपंच ने बताया कि पंचायत के सचिव को हटाने का आवेदन दिया था। सचिव धोखे में रखकर यूजर आईडी में अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दे रखा है, जिससे उनके पास कोई जानकारी ही नहीं आती। ऐसे सचिव को हटाकर किसी और की पदस्थापना की मांग की गई थी।

आरक्षित सीट पर अध्यक्ष हैं नीता कोल

जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल ने जिस आरक्षण व्यवस्था पर अपनी पीड़ा जाहिर की है, उसी पर वह भी पदस्थ हैं। आरक्षित जिला पंचायत सीट से चुनकर आईं और आदिवासी महिला के लिए आरक्षित अध्यक्ष के पद पर उनका चयन हुआ है। इसके पहले कई बैठकों में भी अध्यक्ष अधिकारियों की मनमानी पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं।