12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी आठ एक्सीलेंस विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम का पाठ्यक्रम बंद , जानिए वजह

शहर में एक एक्सीलेंस में चल रहा अंग्रेजी माध्यम, प्रत्येक ब्लाक से एक माध्यमिक स्कूल का किया गया था चयन,अंग्रेजी माध्यम पढ़ाने न शिक्षक मिले न किताबें

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Lok Mani Shukla

Sep 08, 2019

English medium syllabus closed in government eight excellence schools

English medium syllabus closed in government eight excellence schools

रीवा। सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से छात्रों की पढ़ाई की योजना फ्लाप रही है। अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए एक्सलेंस विद्यालयों में न शिक्षक मिले और न ही किताबें। परिणाम स्वरुप आठ उत्कृष्ट विद्यालयों में माध्यमिक शाला तक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई बंद है। वर्तमान में मार्तण्ड क्रमांक -1 में माध्यमिक में एक शिक्षक के भरोसे अंग्रेजी की पढ़ाई हो रही है। वहीं कक्षा 9से 12 तक अंग्रेजी माध्यम, हिंदी माध्यम के शिक्षक पढ़ा रहे हैं । तो मार्तण्ड कं्रमाक -२ में कक्षा 9 वीं एवं 10 वीं में अंग्रेजी माध्यम के लिए अतिथि शिक्षक है।

अभिभावक व बच्चों का अंग्रेजी स्कूल के प्रति रुझान देखते हुए पिछली सरकार ने सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई एवं एनसीआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया था। इसके लिए जिले में प्रत्येक विकासखंड से एक स्कूल का चयन किया था। इनमें अधिकांशत: उत्कृष्ट विद्यालयों को शामिल किया था। लेकिन इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं मिले है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कई बार विज्ञापन भी प्रकाशित हुए है लेकिन अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई ने शिक्षक नहीं मिल रहे हैं । ।परिणाम स्वरुप उत्कृष्ट विद्यालयों में अंग्रेजी पाठयक्रम बंद हो गए है।

इन विद्यालयों का किया गया था चयन-
शासकीय उत्कृष्ट मार्तण्ड क्रमांक 01
शासकीय उत्कृष्ठ मार्तण्ड क्रमांक 02
शासकीय उत्कृष्ट बालक सिरमौर
शासकीय उत्कृष्ट बालक रायपुर कुर्चलियान
शासकीय उत्कृष्ट बालक गंगेव,
उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय हनुमना
शासकीय माध्यमिक शाला सितलहा जवा
शासकीय माध्यमिक शाला सोहागी
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मऊगंज

100 छात्रों तक तीन शिक्षकों की होनी थी नियुक्त-
सरकारी माध्यमिक शाला में अंग्रेजी माध्यम से कक्षाओं को संचालित करने के लिए 100 छात्रों तक तीन शिक्षक एवं इसके बाद 35 छात्रों में एक शिक्षक नियुक्त होना था। इसके लिए अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करना अनिवार्य रखा गया था। यही कारण है कि इन स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने छात्र नहीं नहीं मिलेे।

मार्तण्ड क्रमांक 1 को ङ्क्षहदी माध्यम संचालन की अनुमति-
वर्तमान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक -1 में माध्यमिक शाला में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई चल रही है। इसमें एक शिक्षक पदस्थ है। जबकि अन्य विषय ङ्क्षहदी माध्यम के शिक्षक पढ़ा रहे है। शिक्षक नहीं मिलने माध्यमिक तक उत्कृष्ट में हिंदी से संचालित करने अनुमति दे दी है। वहीं कक्षा 9वी से 12 तक अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यक दोनों की कक्षाएं संचालित हो रही है।

अभी तक नहीं मिल पाई किताबें
शासकीय मार्तण्ड क्रमांक -1 में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक 400 छात्र अंग्रेजी माध्यक से पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन इन छात्रों को अभी तक किताबें नहीं मिल पाई है। पिछले साल इन छात्रों को आधी अधूरी किताबें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई थी। इसी तरह मार्तण्ड क्रमांक -2 में भी छात्रों को किताबेें नहीं मिली है।