20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rewa : बच्चों ने उकेरे कला के रंग, ग्रीन रीवा की परिकल्पना बताई

- पत्रिका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महापौर अजय मिश्रा बाबा पहुंचे, बच्चों का किया उत्साह वर्धन

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Jul 20, 2023

rewa

Rewa Green, patrika drawing and panting


रीवा। रीवा शहर को हराभरा बनाने के लिए और पर्यावरण के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से पत्रिका ने स्कूली छात्रों का ड्राइंग-पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर अजय मिश्रा बाबा पहुंचे। सिविल लाइन स्थित गीतांजलि पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में गीतांजलि पब्लिक स्कूल, रीवा इंटरनेशनल स्कूल, संस्कार वैली स्कूल आदि के छात्र शामिल हुए।

महापौर ने छात्रों को पर्यावरण का महत्व बताया और कहा कि कांक्रीट के बढ़ते शहर में शुद्ध आक्सीजन मिलना मुश्किल हो जाएगा, इसलिए हम सबको पौधे लगाना चाहिए और इसके लिए लोगों को जागरुक करना चाहिए। उन्होंने स्कूली बच्चों को कहानी सुनाते हुए कहा कि पौधों के प्रति पहले से लोगों का भावनात्मक लगाव रहा है। आम का पौधा लोग लगाते थे, उसकी बच्चे की तरह सुरक्षा करते थे। बड़ा होने पर उस पौधे का व्रतबंध किया जाता था। सभी बच्चों से कहा कि वह अपने घर के पास पौधे लगाएं और अभिभावकों को भी प्रेरित करें।

इस दौरान स्कूल के संचालक शिवप्रसाद प्रधान ने कहा कि उन्होंने स्कूल परिसर को पर्यावरण के अनुकूल बनाने का प्रयास किया है। परिसर में 40 आम के पेड़ हैं। साथ ही जामुन, आंवला, अमरूद, नीबू, काजू, बादाम सहित अन्य फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया है। पत्रिका द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का उत्साह वर्धन होता है। इस दौरान स्कूल संचालिका अरुणा प्रधान, वरुण प्रधान, गीतांजलि के साथ ही जूरी मेंबर्स नमिता श्रीवास्तव, मनोज सिंह, ऋतु तिवारी, संस्कार वैली के प्राचार्य राजपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
---
पुरस्कार वितरण 15 अगस्त
पत्रिका द्वारा आयोजित किए गए ड्राइंग-पेंटिंग कंपटीशन में शामिल हुए छात्रों का चयन जूरी मेंबर्स द्वारा किया जाएगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को 15 अगस्त 2023 को पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार छात्रों को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के दौरान उनके स्कूल में प्रदान किया जाएगा।
----

Mrigendra singh IMAGE CREDIT: Patrika
Mrigendra Singh IMAGE CREDIT: patrika

इन छात्रों ने निभाई सहभागिता
प्रतियोगिता में रीवा इंटर नेशनल स्कूल से अवंतिका पटेल, अंशिका पटेल, अनवी तिवारी, आदर्शिका पटेल, पवनी पांडेय, आंकाछा पटेल, सोनिया पटेल, गीतांजलि पब्लिक स्कूल से पूर्वी सोधिया, अर्पिता अग्रिहोत्री, स्मृति द्विवेदी, आयुषी सिंह, श्रेया पटेल, अंशिका, पिंकी विश्वकर्मा, वंशिका सिंह, साक्षी सिंह, अंचल मिश्रा, आशी, नव्या, हर्षित, हर्षिता, शिवांशी, प्रियंका, अपेक्ष, दुर्गावती, श्रुति, शुभम, अर्पिता, काव्या, आशीष वर्मा, शिवम, अंश, संदर्भ, आयुष, विवेक, आकांक्षा, नैंसी, वीर प्रताप, शौर्य,शिवांगी, आराध्या, दृष्टि, काव्यांश, तनवी, काजल, रीयांश, धु्रविका, त्रिशा, पवनी, एसके, नारायण, मुस्कान, नंदनी, अधीर्त, आराध्या, पिंकी, श्रुति, सृजिता, धु्रव प्रकाश, आराध्या, अयात, गर्वित, अपेक्षा, अंशिका, कार्तिक, पवनी, संस्कार वैली स्कूल से शिखा मिश्रा, क्रांति, बिन्नी, अक्षत, रत्नेश, अंजली, अंशिका, विष्णु, अर्चना, श्रेया, ऋषभ, समर्थ, विवेक, वंशिका, संजीव, महिमा, संस्कार, अर्निका, हर्ष, प्रतीक्षा, मंदाकिनी, सत्यम, अमन, अस्मिता, शुभम आदि शामिल हुए।
----