
Rewa News: मऊगंज से 15 किमी दूर देवरा के महादेवन मंदिर से अतिक्रमण हटाने पर तनाव बढ़ गया। विवाद तब उग्र हो गया, जब भाजपा विधायक प्रदीप पटेल मौके पर पहुंचे और प्रशासन को कार्रवाई का अल्टीमेटम देते हुए बुलडोजर मंगाकर कथित रूप से खुद अतिक्रमित दीवार तुड़वानी शुरू कर दी। इससे भड़के दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू किया।
मामला बिगड़ता देख कलेक्टर-एसपी भारी बल के साथ पहुंचे। आगजनी व तनाव के बाद हालात पर काबू पाने आंसू गैस के गोले छोडऩे पड़े। विधायक पटेल को नजरबंद कर दिया गया। कलेक्टर ने क्षेत्र में धारा 163 लगा दी है।
मंदिर की 9 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण में बने मकान को लेकर विवाद है। मामला कोर्ट में है। विधायक पटेल का कहना है, प्रशासन ने भरोसा दिया था, 4 माह में भी कब्जे नहीं हटे तो लोग खफा हो गए।
उधर सेमरिया में 13 नवंबर को अजय केवट की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन के करने पर कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा समेत 27 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई। आक्रोशित लोगों की मांग पर एसपी ने सेमरिया टीआइ अवनीश पांडेय को भी हटा दिया। उन्हें गढ़ थाना भेजा है। पुलिस का आरोप है, प्रदर्शन से आवागमन बाधित हुआ, व्यापारियों को डराकर दुकानें बंद करवाई गईं। कुछ अज्ञात की शिनाख्त भी की जा रही है।
Published on:
20 Nov 2024 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
