15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हबीबगंज मॉडल पर विकसित किया जाएगा रीवा रेलवे स्टेशन

हबीबगंज मॉडल पर विकसित किया जाएगा रीवा रेलवे स्टेशन

less than 1 minute read
Google source verification
 Rewa railway station to be developed on Habibganj model

Rewa railway station to be developed on Habibganj model

रीवा। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन के मॉडल पर रीवा रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने इस पर काम भी प्रांरभ कर दिया है। विंध्य में यात्रियों की संख्या को देखते हुए डीआरएम मनोज सिंह ने रीवा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया है।

इसे वह एक पर्यटक स्टेशन के रूप में विकसित करना चाहते है। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान कई योजना का निर्धारण किया है। स्टेशन के बाहर यात्रियों के बैठने के लिए शेड, कुर्सी व पंखे की व्यवस्था की जाएगी। इससे प्लेटफार्म का दबाव घटेगा। अभी यात्री प्लेटफार्म में समय बिताते हैं।

इसके अतिरिक्त पिक एंड ड्राप गो के बीचोंबीच सुंदर पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही स्टेशन के बाहर गार्डन विकसित किया जाएगा, जो कि सुंदर फब्बारे से सुसज्जित होगा। स्टेशन सौंदर्यीकरण के लिए इन प्रस्तावों में डीआरएम ने तत्काल अमल में लाने निर्देश दिए हंै। इनमें कई प्रस्तावों का पालन जीएम निरीक्षण से पहले होने की उम्मीद है।

बदलेगा प्रवेश द्वार

रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने के लिए बने प्रवेश द्वार को और आर्कषक बनाने का प्रस्ताव भी मांगा है, अभी साधारण प्रवेशद्वार है। इसके लिए अन्य रेलवे स्टेशन के मॉडल को चयन किया जा रहा है। 2023 तक रीवा स्टेशन को जंक्शन के रूप में विकसित होना है।