26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरी छोड़ रीवा के अम्बरीश सीरियल और मूवी में मचा रखे धमाल, जानिए कैसे पाई सफलता

स्कूली शिक्षा श्रावण कुमारी विद्यालय रीवा और ग्रेजुएशन टीआरएस कॉलेज से किया, इंदौर से एमबीए कर तीन साल तक मुबई महानगर में जॉब

less than 1 minute read
Google source verification
Rewa's Ambareesh got Success in Movie and TV Serial

Rewa's Ambareesh got Success in Movie and TV Serial

रीवा. अच्छी खासी नौकरी छोड़कर रीवा के अम्बरीष टीवी सिरीयल एवं फिल्मों में धमाल मचा रहे हैं। शहर के वार्ड नंबर 8 निवासी बोदा बाग के चौबे टोला निवासी अम्बरीष कुमार मिश्रा पिता राज किशोर मिश्रा (२६) की बचपन से फिल्मां में काम करने की तमन्ना थी। अभी तक उन्होंने एक मराठी मूवी और 15 टीवी सीरियल में काम किया है। एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद अम्बरीष ने 3 सालों तक नोकरी किये लेकिन वहां पर उनका मन नहीं लगा और कलाकार बनने के लिए मुंबई का रुख किया।

ऑटो ड्राईवर का रोल निभाया
इनकी शिक्षा 12वीं तक की शिक्षा श्रावण कुमारी विद्यालय रीवा और ग्रेजुएशन टीआरएस कॉलेज से किया। इसके बाद 2014 में इंदौर से एमबीए कर तीन साल तक मुबई महानगर में जॉब किया। 2017 में उन्होंने नौकरी छोड़कर पहली फिल्म विकसति एक सोच शार्ट मूवी से फिल्मी करियर की शुरुआत हुई, जिसमें खुद ऐक्टर का रोल निभाया। जबकि सोनी में संकट मोचन के हनुमान के रोल में दिखे। इसके बाद फियर फाइल्स सीरियल में ऑटो ड्राईवर का रोल निभाया। डिडेक्टिव देव एवं कालभैरव में स्वमी नन्देश्वर महाराज के शिष्य का रोल किया। कलर्स में उड़ान सीरियल में आतंकवादी का रोल रहा जबकि एएम टीवी में स्टून्टेड का रोल किया। अम्बरीष अब तक सलमान खान, शाहरूप खान, सुभाष चन्द्र, आशीष चौधरी, दिशा पाटनी, माधुरी दीक्षित जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। इन्होंने कई विज्ञापन भी किए। अब जल्द ही बड़ी मूबी की सूटिंग करने वाले हैं।