19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा-सिंगरौली रेलवे लाइन का काम कर रही कंपनी की साइट पर छापा, 30 वाहन जब्त, जानिए क्यों?

आरटीओ विभाग की इस कार्रवाई से कंपनी कर्मचारियों में मच गई अफरा-तफरी

2 min read
Google source verification
Rewa-Singrauli Railway Line News

Rewa-Singrauli Railway Line News

रीवा. रीवा-सिंगरौली रेलवे लाइन और सिंचाई विभाग में काम कर रहीं दो बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसने लगा है। शनिवार की शाम छापामार कार्रवाई में आरटीओ ने टनल के अंदर चल रहे हाइड्रा सहित ३० वाहनों को जब्त कर लिया है। आरटीओ विभाग की इस कार्रवाई से कंपनी कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

दोनों कंपनियों को नोटिस जारी की गई थी
रीवा-सिगंरौली रेलवे लाइन प्रोजेक्ट का निर्माण दिल्ली की अबीर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी ४ किमी खनन का काम कर रही है। जबकि मेंटेना इंफ्रा लिमिटेड हैदराबाद की कंस्ट्रक्शन कंपनी नहर निर्माण के लिए गोविंदगढ़ स्थित छुहिया पहाड़ में कर रहीं। पिछले दो साल से इन कंपनियों की बड़ी मशीनरी एवं हाइवा सहित बड़ी संख्या में वाहन चल रहे हैं। सभी वाहनों का पंजीयन विभिन्न प्रदेशों में हैं। लेकिन, मध्य प्रदेश में काम करने वाले इन वाहनों में परिवहन विभाग को टैक्स जमा नहीं किया गया है। मामले में आरटीओ कार्यालय से दोनों कंपनियों को नोटिस जारी की गई थी। बावजूद इसके जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। आरटीओ मनीष त्रिपाठी मय अमल के साथ दोनों कंपनियों के साइट पर छापा मारकर वाहनों के जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। देर शाम तक साइट पर काम में लगे वाहनों में जांच के दौरान किसी तरह के दस्तावेज नहीं मिले। जांच के दौरान कंपनी के कर्मचारियों से अभिलेख प्रस्तुत करने पर किसी तरह का दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। कार्रवाई के दौरान आरटीओ ने मेंटेना कंपनी के १८ वाहन तीन हाइड्रा जब्त कर लिया है। इसी तरह कार्रवाई के दौरान अबीर इंफ्रा के १२ वाहन जब्त किया है। जिसमें सात वाहनों को गोविदंगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। शेष वाहन में चालक नहीं होने पर वहीं जब्ती की कार्रवाई कर साइट पर ही खड़ा करवा दिया है।

तीन दिन बाद सख्त कार्रवाई
दो निर्माण कंपनियों को परिवहन विभाग ने तीन दिन का नोटिस दिया है। इस अवधि के अंदर वाहन का अभिलेख प्रस्तुत नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि इनमें कई वाहनों की फिटनेस एवं परमिट समाप्त है इसके बावजूद कंपनी इन वाहनों का उपयोग कर रही थी।

पचास लाख से अधिक बकाया
परिवहन विभाग ने वसूली अभियान के तहत पिछले पांच दिनों पचास लाख रुपए से अधिक का कर वसूल किया है। इसके साथ बिना परिमट दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई की है। परिवहन विभाग का यह विशेष अभियान मार्च महीने तक जारी रहेगा।