
Government will create electricity with floating solar energy on dams
रीवा। प्रदेश को सोलर एनर्जी हब बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। इसके लिए बांधों पर फ्लोटिंंग सोलर एनर्जी से बिजली बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। इससे लोगों को सस्ती बिजली मिलेगी। वही औद्योगिक इकाइंयों के लगने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह बात नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव ने पत्रिका से चर्चा के दौरान कही है। एक दिन के अल्प प्रवास में आए मंत्री ने दोपहर गुढ़ स्थित बदवार सोलर प्लांट का भी निरीक्षण किया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को इस बार दो लाख सोलर पंप वितरित करेगी। इससे किसानों की सिंचाई कम लागत में हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पिछले सरकार के कार्यकलापों के कारण सोलर पंप के लिए किसानों की लंबी वेटिंग हो गई थी। उन्होंने कहा कि इसके अरिरिक्त सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने अब कार्यालयोंं एवं घरों में इसका अधिक से अधिक प्रयोग का प्रयास कर रही है। इसके अतिरिक्त सोलर एनर्जी का १५०० मेगावाट का संयंत्र मालवा में लगाया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि अतिरिक्त सोलर एनर्जी का प्लांट लगाने के लिए रिक्त पड़ी उबड़- खाबड़ एवं पथरीली जमीनों का सर्वे किया जा रहा है। अभी तक सागर संभाग में ही कुछ ऐसी जमीन मिली है। इसके अरिक्ति प्रदेश के बड़े बांधों में बड़ी संख्या में पानी के कारण जमीन खाली पड़ी है। इस पर फ्लोटिंग के द्वारा सौर्य ऊर्जा की दिशा में काम किया जा रहा है।
सोलर पॉवर में किसे मिली नौकरी होगी जांच-
सोलर पावर प्लांट गुढ़ में तकनीकी योग्यता के बाद यदि स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिला है तो गंभीर बात है। इस संंबंध में सोलर प्लांट में लगे कर्मचारियों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। स्थानीय स्तर में यदि योग्यताधारी है तो उन्हें नौकरी के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। इस मामले को सरकार गंभीरता से देख रही है।
Published on:
27 Sept 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
