7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर को 8 विकेट से हराकर रीवा ने जीता पहला मुकाबला

राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, प्रदेश भर की टीमें पहुंची रीवा

less than 1 minute read
Google source verification
-राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

-राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता

रीवा. अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्याल स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है। बुधवार को पहला मैच रीवा और सागर के बीच खेला गया। सागर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 66 रन बनाकर सिमट गई। रीवा ऑठ विकेट शेष रहते ही जीत के लिए निर्धारित रन बना लिया। इस प्रकार रीवा ने अपना पहला मैच 8 विकेट से जीत लिया। शुभम सिंह एवं मोनिका ने शानदार बल्लेबाजी की। शुभम सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अमित शर्माऔर निधि मिश्रा अम्पायरिंग की भूमिका में रहीं।

इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने किया। कहा, खेल के मैदान में आत्मविश्वास के साथ उतरें। कामयाबी निश्चित है। कार्यक्रम में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. पंकज श्रीवास्तव, प्रिंसिपल डॉ. नीता ङ्क्षसह, जनभागीदारी अध्यक्ष कविता पांडेय मौजूद रहीं। डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन डॉ. महेश श्रीवास्तव, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. रश्मि अर्नाल्ड मौजूद रही।

सभी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत भाषण डॉ. शालिनी कुंदेर ने दिया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सागर, जबलपुर, रीवा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग की टीमें प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। आभार डॉ.अमरजीत सिंह ने जताया। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर शासकीय कन्या महाविद्यालय इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।