
Ring Road was converted into a brick market, shifts were done in the m
रीवा। रिंग रोड के दोनों ओर ईंट और रेता की अवैध मंडी बनाकर वाहन खड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। संयुक्त टीम ने यहंा से वाहनों को हटवाकर मंडी में शिफ्ट कराया है। वहीं सड़क के किनारे अवैध तरीके से ठीहा संचालित करने वालों को भी नोटिस जारी किया गया है।
रिंग रोड में सड़क के दोनों ओर खड़े होते हैं वाहन
रिंग रोड में ईट और रेता से लोड वाहनों की कतारें लगती थी। सड़क के दोनों ओर उक्त वाहन कतारबद्ध खड़े होते है जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे थे। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार इसकी शिकायतें की जा रही थी जिसके बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल व एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर राजस्व, पुलिस, नगर निगम, आरटीओ व खनिज विभाग के अधिकारियों ने यहां संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। अधिकारियों की टीम जब वहां पहुंची तो कतारबद्ध तरीके से एक दो नहीं बल्कि आधा सैकड़ा से अधिक ट्रक खड़े हुए थे। सड़क के दोनों ओर लंबी कतार लगी हुई थी जिस पर अधिकारियों ने यहां खड़े सारे ट्रकों को हटवा दिया।
मंडी में शिफ्ट करवाए गए वाहन
सभी वाहनों को कोष्ठा में बनी मंडी में शिफ्ट कराया गया है। दरअसल तत्कालीन खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित के प्रयासों से मंडी के लिए स्थल निर्धारित किया गया था लेकिन यहां पर वाहन खड़े नहीं होते थे और सारे वाहन सड़क पर ही खड़े होते थे। अधिकारियों ने सभी वाहन चालकों को मंडी में खड़ा करने की समझाईश दी है। जिनके द्वारा भी यहां पर अब वाहन खड़ा किये जायेंगे उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के बाद पूरी रिंग रोड की अराजकता समाप्त हो गई और पूरी सड़क खुल गई।
जमीनों को लोगों ने किराए पर दिया, ठीहा के साथ खड़ा करवाते हैं ट्रक
रिंग रोड के किनारे लोगों ने अपनी जमीनों को किराए पर दे रखा है जहां पर अवैध तरीके से ठीहा संचालित हो रहे है और हैवी वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। उसकी नगर निगम से अनुमति नहीं ली गई है। ऐसे तीन लोगों को चिंहित किया गया है जो अपनी प्राइवेट जमीनों में अवैध तरीके से ठीहा संचालित करवा है। उनको नगर निगम द्वारा नोटिस जारी की जा रही है। वहीं ठीहा संचालक द्वारा शिवाजी की पार्क की बाऊंड्री के किनारे दो ट्रक ईंट रखवाया गया था जिनके खिलाफ दो हजार का जुर्माना किया गया है।
हाइवे में वाहन पार्किंग नहीं है नियम
हाइवे में वाहन पार्किंग के नियम नहीं है। पार्किंग के लिए अलग लेन होती है उसमें वाहन खड़े किये जा सकते है। इसके अतिरिक्त सड़क के किनारे वाहन पार्किंग का नियम नहीं है। इसके विपरित रिंग रोड में वाहन सड़क पर खड़े होते थे। इसके अतिरिक्त हाइवे में भी काफी संख्या में वाहनों की कतार ढाबों के आसपास लगी रहती है जिन पर अभी प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है।
Published on:
21 Mar 2024 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
