
फिर बढ़ा कोरोना का खतरा
रीवा. MP में फिर से पांव पसारने लगा है कोरोना संक्रमण। अभी कुछ ही दिन पहले सीधी का एक कोरोना संक्रमित मिला था जिसका रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी। अब वायरोलॉजी टेस्ट के बाद जिले के तीन संक्रमित मिलने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सकते में है। बता दें कि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1407 सेंपलों की जांच कराई गई थी, जिसमें ये तीन संक्रमित मिले हैं।
जिले में पति-पत्नी सहित तीन कोरोना संक्रमितों का पता लगने के बाद से स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। विभाग रोगियों की पहचान के बाद सर्तकता संग एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत स्वस्थ्य विभाग ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर हालात को काबू में लाने में जुट गया है। दोनो पाजिटिव रोगियों की केश हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
दरअसल एहतियाती कदम इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये महीना त्योहारों का महीना है और आगे आने वाले महीनों में त्योहार ही त्योहार हैं जिनमें आमजन की सहभागिता ज्यादा होती है। चाहे वह गणेश पूजा हो, पितृपक्ष या उसके बाद नवरात्र। सभी में लोगों का मजमा लगता है। लोग घरों से बाहर निकलते हैं, भीड़ जमा होती है। ऐसे में एहतियात न बरता गया तो संक्रमण तेज हो सकता है।
त्योहारों के दौरान खरीददारी के लिए भी लोग बाजार में निकलेंगे। ऐसे में बाजार में भीड़ बढना भी तय है। त्यौहार को देखते हुए दुकानदारों ने दुकान को सजा दिया है। लेकिन अगर कोरोना संक्रमण बढता है तो बाजार में एक बार फिर से सियापा पसर जाएगा। माना जा रहा है कि यदि कोरोना संक्रमण के मामले बढे तो इस वर्ष का त्यौहार भी फीका ही रहेगा। ऐसे में अभी से सतर्कता बेहद जरूरी हो गई है।
ऐसे में कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही कलेक्टर तथा अन्य आला अधिकारियों ने जिले के लोगां से अपील की है। कहा है कि, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से अमल में लाया जाए। सर्तकता बरती जाए। जरूरी है कि घर से निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। बाजार में या सड़कों पर देह की दूरी का खयाल जरूर रखें। सेनेटाइजर का प्रोयग करें।
रीवा में अबतक कोरोना के 16433 पॉजिटिव रोगी सामने आ चुके है। वहीं 16284 स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 147 लोगां को कोरोना से जान भी गवांनी पड़ी है। कई कोरोना के रोगी अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं। जिले में आखिरी कोरोना का रेगी 27 जून को मिला था। इसके बाद 9 अगस्त को तीन कोरोना रेगी मिले।
Published on:
10 Aug 2021 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
