15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमना आरटीओ बैरियर में चल रहा था वसूली का खुला खेल

ट्रक चालक के फोन करने पर पहुंचे विधायक तो बाउंड्री फांदकर भागे दलाल, वाहनों से इंट्री के नाम पर रंग-बिरंगी पर्चियां देकर की जा रही लंबे अर्से से अवैध वसूली

3 min read
Google source verification
running in RTO Barrier Hanumana Open game of recovery

running in RTO Barrier Hanumana Open game of recovery

रीवा. जिले के हनुमना परिवहन चेक पोस्ट पर इंट्री के नाम पर वसूली का लंबे अर्से से खुला खेल चल रहा है। इसकी जानकारी एक ट्रक चालक द्वारा दिए जाने पर विधायक मंगलवार को आरटीओ बैरियर पर जा पहुंचे। विधायक के पहुंचने की सूचना से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। कार्यालय में लाल, नीली और पीली पर्ची लेकर वसूली कर रहे प्राइवेट कटर बाउंड्री से कूदकर भागने लगे।

चेकपोस्ट पर विधायक खड़े हुए तो दर्जनभर चालक उन्हें घेर कर समस्याएं बताने के साथ ही फफक पड़े। उधर, विधायक की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार और टीआई ने मौजूद पर्चियों को अपने कब्जे में ले लिया। चालकों की मांग पर जिम्मेदारों के खिलाफ विधायक कार्रवाई के लिए देरशाम तक अड़े रहे।

रीवा-हनुमना हाइवे पर परिवहन विभाग द्वारा अवैध इंट्री वसूली के लिए वाहनों को विविध रंग में प्राइवेट पर्ची दी जा रही है। प्रत्येक वाहनों से इंट्री के नाम पर प्रतिट्रिप 300 रुपए वसूली की जा रही है। मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ आरटीओ बैरियर पर इंट्री की वसूली की सूचना चालक हनुमना थाना क्षेत्र के दादर ग्राम निवासी संजय ने क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल को दी।

विधायक रोगी कल्यण समिति की बैठक में शामिल होने हनुमना जा रहे थे। जानकारी मिलने पर विधायक परिवहन चेक पोस्ट पर पहुंचे। विधायक के आने की सूचना से चेकपोस्ट में बैठे दलालों में अफरा-तफरी मच गई। परिवहन विभाग का एक कर्मचारी मौके पर मौजूद रहा। आरटीओ बैरियर पर विधायक पहुंचे तो काउंटर पर लाल, पीली सहित अलग-अलग रंग की पर्चियां रखी हुई थी।

इसकी सूचना पर प्रभारी तहसीलदार कालमेघ और टीआई जयंत अलगावे मौके पर पहुंचे। इस दौरान विधायक और अधिकारियों से कई वाहन स्वामी और चालकों ने आरटीओ बैरियर पर इंट्री वसूली के नाम पर 1500 से लेकर 3 हजार रुपए हर माह वसूलने का आरोप लगाया। मामले में विधायक ने विभागीय अधिकारियों से बात की। विधायक दोषियों पर कार्रवाई के लिए अड़ गए।

इस बीच विधायक ने जिले के आला-अफसरों से संपर्क किया तो कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले में मऊगंज एडिशनल एसपी से भी बात हुई। उन्होंने हनुमना टीआई को मौके पर भेजा। मौके से दो गेट पास के नाम इंट्री टोकन के दो बुकलेट जब्त किया गया है। इस दौरान कई अलग-अलग रंग की पर्चियां लेकर दलाल भाग निकले। मौके पर दो कर्मचारी वर्दी पहने अंदर बैठे रहे।

चालक को भोजन के लिए दिए पैसे
भाजपा विधायक के पहुंचने पर एक ड्राइवर सोनू प्रजापति यह कहकर रोने लगा कि साहब मेरे गाड़ी का कागजात 4 दिन पहले ले लिया गया हैं। पांच हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। मेरे पास खाने के पैसे नहीं है। मैं 4 दिन से भूखा हूं यह सुनकर विधायक ने ड्राइवर को पैसा देकर खाना खिलवाया।

प्रभावशाली लोगों के वाहनों से नहीं होती वसूली
परिवहन चेक पोस्ट कार्यालय के अंदर कई अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों के नाम और उनके ट्रकों के नंबर दीवार में चस्पा थे। यहां तक कई और भी लोगों के नाम सामने आये है जिनके वाहनों से इंट्री के नाम पर वसूली नहीं जाती है क्योंकि वे प्रभावशाली नेताओं और अधिकारियों के खास है।

बोले ट्रक चालक
हर महीने यहा इन्ट्री होती है। वाहन के सभी कागजात सही होने के बाद भी हर चक्कर चाहे 500 रुपये दें या महीने में 2500 रुपये की इन्ट्री कराओ। जब यहां के कर्मचारियों से बात करता हूं तो धमकी देते है की यहा से ऊचे बैठे लोगों तक पैसा देता हूं, जहा भी शिकायत करना हो करते रहना । बिना पैसा जाने नहीं दंूगा।
कुलवंत सिंह, लुधियाना ट्रक चालक

अपना कनटेनर ट्रक लेकर बैगलोर से पटना जा रहा था, जैसे हनुमना परिवहन चेक पोस्ट में अपनी गाड़ी का कागज लेकर आया तो 2000 की इन्ट्री मांगी गई। पर मेरे पास पैसे नहीं थे, ट्रक बिगड गया था सारा पैसा खर्च हो गया है। हमारा कागजात ले लिये और बोले की 50 हजार ले आओ तभी छोड़ेगे। जिस दिन मैं आया मेरा परमिट था। पर दूसरे दिन परमिट खत्म हो गया।
सोनू कुमार, ट्रक चालक

----------------------
ट्रक चालक ने अवैध इंट्री वसूली की सूचना दी। मोबाइल पर ही कर्मचारी से बात करने से बात कराने के लिए बोला तो कर्मचारी ने बात नहीं की। मैं क्षेत्र में मौजदू रहा। इस लिए मौके पर पहुंच गया। बैरियर पर दो अलग-अलग रंग की पर्ची से इंट्री के नाम वसूली और ट्रक चालकों के दस्तावेज ले लिया गया है। कई दिनों से वाहन खड़े हैं। हमारे क्षेत्र में गैर कानूनी कार्रवाई होगी तो बर्दास्त नहीं की जाएगी।
प्रदीप पटेल, विधायक, मऊगंज