
Sainik School annual sports competition
रीवा. सैनिक स्कूल में मंगलवार से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। एथलेटिक ग्राउंड में प्रात: 8.45 बजे प्राचार्य कर्नल वी. रवीन्द्र कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया।
प्राचार्य ने कहा कि, खेलकूद हमारे लिए उतनें ही महत्वपूर्ण हैं जितना की अध्ययन करना तथा उन्होंने सभी कैडेट्स को सही खेल भावना व प्रतिस्पर्धा दिखाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधा के साथ ही विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल के के भट्टाचार्या, वरिष्ठ अध्यापक डॉ दिनेश सिंह समस्त अध्यापकगण, प्रशासनिक कर्मचारी, सैनिक शिशु निकेतन की शिक्षिकाएं व समस्त छात्र उपस्थित रहे।
पहले दिन हुई 28 प्रतियोगिता
यह खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। पहले दिन मंगलवार को 28 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के ट्रैक एवं फील्ड इवेंट रहे। 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 80 मीटर हर्डल की रेस, शॉटपुट, ट्रिपल जम्प, लॉन्ग जम्प, हैमर थ्रो प्रतियोगिता में कैडेट्स ने पार्टिसिपेट किया।
परिणाम इस प्रकार रहा
चम्बल सदन 42अंक
नर्मदा सदन 29अंक
विंध्या सदन 29अंक
बेतवा सदन 24 अंक
सतपुरा सदन 19अंक
Published on:
05 Dec 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
