17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

20 फरवरी से 7 मार्च तक होगा मेडिकल टेस्ट

less than 1 minute read
Google source verification
Sainik School entrance exam results declared

Sainik School entrance exam results declared

रीवा. सैनिक स्कूल रीवा ने प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। चयनित छात्रा-छात्राओं को 20 फरवरी से 7 मार्च तक मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। जिला अस्पताल रीवा में मेडिकल टेस्ट होगा। यह प्रवेश परीक्षा पांच जनवरी को आयोजित की गई थी। 6वीं एवं 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी टेस्ट में शामिल हुए थे। रिजल्ट जारी होने के साथ ही परिजन एवं छात्र-छात्राओं ने रिजल्ट देखने पहुंचे। स्कूल की साइट पर भी रिजल्ट उपलब्ध है, जिसे परिजनों एवं छात्रों ने देखा। जिन छात्रों का चयन हुआ उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रवेश परीक्षा में सफल हुए छात्र को चारों ओर से बधाइयों का तांता लग गया। उल्लेखनीय है कि सैनिक स्कूल में प्रवेश प्रतिभावान छात्र को ही मिल पाता है। यहां स्टूडेंट्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है। देशभर से छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में छात्र अपने परिजनों के साथ रीवा सेंटर में पहुंचे थे।