
रीवा। किसानों को दिए जाने वाले खाद-बीज में नकली उत्पादों का प्रयोग तेजी से बढ़ रहा है। हाल के दिनों में इसकी जांच के लिए पूरे संभाग में अभियान चलाया गया, जिसके बाद अमानक नमूनों पर कार्रवाई की गई है। कृषि विभाग द्वारा खाद, बीज एवं कीटनाशकों की गुणवत्ता की जांच के लिये लगातार नमूने लेकर इनकी प्रयोगशाला से जांच करायी जाती है। जांच में नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाती है। रबी फसल में रीवा संभाग में बीज के 737 तथा खाद के 571 नमूने लिये गये। इनकी प्रयोगशाला में जांच कराये जाने पर बीज के 55 तथा खाद के 74 नमूने अमानक पाये गये। इस संबंध में संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि बीज के अमानक नमूने पाये जाने पर 55 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस किया गया। इनमें से 22 का पंजीयन निरस्त किया गया तथा 19 का पंजीयन निलंबित किया गया। एक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। खाद के 74 नमूनों के अमानक पाये जाने पर संबंधित दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इसके बाद कार्यवाही करते हुए 7 का लाइसेंस निरस्त किया गया तथा 24 दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित किया गया। एक प्रकरण में सतना जिले में एफआईआर दर्ज करायी गई है। सभी उप संचालक, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी तथा अन्य अधिकारी नियमित रूप से खाद-बीज के नमूने लेकर इनके गुणवत्ता की निगरानी करें।
Published on:
21 May 2021 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
