लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे निगमायुक्त सभाजीत यादव और एसडीएम फरहीन खान के लिखित आश्वासन पर अनशन समाप्त
रीवा. लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के दस दिन पूर्व रीवा में प्रतिमा का पार्क तोड़े जाने और छेड़छाड़ की सूचना को लेकर बखेड़ा हो गया। सरदार सेना अनशन के चौथे दिन अनशनकारी युवक हाइड्रोलिक के ५० फीट उंचे टॉवर पर चढ़ गया। करीब घंटे तक ड्रामा चला। मौके पर पहुंचे अफसरों के आश्वासन के बाद शांत हुआ।
प्रतिमा स्थल पर धरना के चौथे दिन टॉवर पर चढ़ा युवक
शहर में समान तिरहे पर सरदार वल्लभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित की गई है। ओवरब्रिज का निर्माण कर रही कंस्ट्रशन कंपनी ने प्रतिमा स्थल के पार्क को तोड़ दिया। जिससे चबूतरा भी दरक गया है। इससे नाराज सरदार सेना के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश कुमार पटेल हाइड्रोलिक टॉवर पर चढ़ गया। इसकी सूचना से मौके पर सबसे पहले समान पुलिस और तहसीलदार यतीश शुक्ला पर पहुंचे। लेकिन वह नीचे नहीं अतरा और अनशनकारी मौके पर कलेक्टर को बुलाने पर अड़ा रहा।
एफआर दर्ज कराया जाए
नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव और एसडीएम हुजूर फरहीन खान मौके पर पहुंचीं। धरना स्थल पर मौजूद विश्वनाथ पटेल चोटी वाले ने निगमायुक्त से सवाल किया कि जिस समय ओवरब्रिज का नक्शा तैयार किया जा रहा था। उस वक्त लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का ध्यान क्यों नहीं दिया गया। जिम्मेदारों के खिलाफ प्रतिमा का चबूतरा तोड़े जाने के आरोप में एफआइआर दर्ज कराया जाए।
नगर निगम आयुक्त ने लगाई कड़ी फटकार
इस दौरान ननि आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग के कार्य पालन यंत्री वसीम खान को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पार्क तोडऩे से पहले नगर निगम को सूचना क्यों नहीं दी। शहर में बवाल कराना चाहते हो। इस दौरान निगमायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के सेतु शाखा के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिया टूटे हुए चबूतरे को तत्काल ठीक कराओ। बगैर पूछे पार्क को तोड़ा गया तो कार्रवाई की जाएगी।