
Satna champion in divisional women's cricket
रीवा. संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता सतना ने जीत लिया है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में हुए मुकाबले में सतना की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को सतना और सीधी के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें सतना ने सीधी को हराकर मैच जीत लिया। वहीं रीवा और शहडोल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें रीवा ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार रीवा और सीधी के बीच मुकाबला हुआ। उसे भी रीवा ने जीत लिया।
इससे पहले रविवार को सतना और रीवा के बीच मुकाबला हुआ था जिसमें सतना ने रीवा को हराकर मैच जीत लिया था। इस प्रकार सतना को प्रतियोगिता का विजेता एवं रीवा का उपविजेता घोषित किया गया। यह प्रतियोगिता उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर शासकीय कन्या महाविद्यालय रीवा ने कराया।
खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
खेल के अंतिम दिन प्रतियोगिता में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल डा. नीता सिंह रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन विधि महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डा. राहुल शर्मा ने किया।
प्रतियोगिता के दौरान डा. रश्मी, डा.भारतेंदु मिश्र, डा.अमरजीत सिंह, डा. सुरेंद्र सिंह, डा. आशुतोष, डा. अमिताभ मिश्रा, डा. हबीब खान, डा. राजेश भारती, डा. रावेद सिंह, विपिन वर्मा, डा. सुनीता सिंह, रविकांत चौधरी मौजूद रहे। आज के मैच में अंपायर अजय सिंह और जीतेन्द्र गुप्ता रहे। स्कोरर रोहित सिंह रहे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी छात्राओं का चयन राज्य और विश्वविद्यालय स्तर के लिए किया जाएगा।
Published on:
24 Dec 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
