24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासन ने करोड़ों का बजट किया स्वीकृत, फिर भी स्कूल भवन का सपना अधूरा

अतिक्रमण के चलते लटका निर्माण...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

Jul 29, 2018

School building stalled due to encroachment in Rewa, officer silent

School building stalled due to encroachment in Rewa, officer silent

रीवा। चंद रोज पहले कलेक्टर की सक्रियता से जिस तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर व शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरवा की जमीन पर हुए अतिक्रमण को ढहाने के बाद नए भवन के निर्माण का रास्ता साफ किया गया है। ठीक उसी तरह की सक्रियता की दरकार जिले के करीब एक दर्जन दूसरे स्कूलों को भी है, जिनके नए भवन का निर्माण बजट स्वीकृत होने के बावजूद अधर में लटका है।

केवल 60 स्कूलों का हो पाया निर्माण दो दर्जन अभी अटके
जर्जर या फिर उधार के भवन की बजाय स्कूलों का सुविधायुक्त अपना खुद का भवन हो। इस मंशा से शासन ने बजट तो उपलब्ध करा दिया लेकिन साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक दर्जनभर स्कूलों को भवन नसीब नहीं हुआ है। इतनी ही संख्या ऐसे विद्यालयों की हैं, जिनके भवन का निर्माण शुरू तो है लेकिन संविदाकारों की लचर कार्यप्रणाली के चलते स्कूलों को नए सत्र में भवन उपलब्ध होता संभव नहीं जान पड़ रहा है। फिलहाल पिछले पांच वर्षों में 60 स्कूलों के भवन तैयार हुए हैं और 13 स्कूलों के भवन निर्माणाधीन हैं लेकिन बाकी के एक दर्जन स्कूलों के भवन निर्माण का रास्ता साफ नहीं हो पा रहा है।

अतिक्रमण सहित अन्य कई दूसरे कारण
स्कूल भवनों के निर्माण का लंबित कार्य भूमि उपलब्ध नहीं हो पाना या फिर भूमि में अतिक्रमण सहित कई अन्य दूसरे वजह है। स्थिति यह है कि जिम्मेदार अधिकारी बजट स्वीकृत होने के बाद से समस्याओं के निदान को केवल कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं। हकीकत में समस्याओं का समाधान कर भवन निर्माण का राह प्रशस्त नहीं किया जा सका है।

करीब 11 करोड़ रुपए का बजट है स्वीकृत
शासन स्तर से स्कूल भवनों के लिए उनकी जरुरत के मद्देनजर तीन तरह के बजट स्वीकृत किया गया है। कुल भवनों के लिए 86.10 लाख रुपए तो कुल के लिए 88 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जिनके भवन के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत है। इसके बावजूद एक दर्जन स्कूलों को भवन नसीब नहीं हो रहा है।

इन स्कूलों का भवन अधर में है लटका
- शासकीय हाइस्कूल चरैया, हनुमना
- शासकीय हाइस्कूल चचाई, सिरमौर
- शासकीय हाइस्कूल कोनियाकला, त्योंथर
- शासकीय हाइस्कूल सोहागी, त्योंथर
- शासकीय हाइस्कूल हाटा, हनुमना
- शासकीय हाइस्कूल कन्या खटखरी, हनुमना
- शासकीय हाइस्कूल चॉदी, जवा
- शासकीय हाइस्कूल प्रतापगंज, हनुमना
- शासकीय हाइस्कूल कन्या गढ़, गंगेव
- शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय, गढ़
- शासकीय हाइस्कूल बदरॉव, रीवा
- शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय, पिपराही